Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट आ चुका है. ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ.7 (BF.7 Omicron Variant) के भारत में बुधवार तक चार मामले आए जिसमें से दो लोग स्वस्थ हो चुके हैं. ये केस गुजरात और ओडिशा से सामने आए हैं. इस नए सब वेरिएंट ने टेंशन बढ़ा दी है. कर्नाटक, महाराष्ट्र, यूपी, बंगाल, दिल्ली समेत कई राज्य अलर्ट मोड में आ गए हैं. इस बीच जान लीजिए कि बिहार में कोरोना की क्या स्थिति है.


हम लोग अभी भी अलर्ट: नीतीश कुमार


बुधवार को इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोरोना की जांच हर दिन जितनी होती है और टीकाकरण कर रहे हैं उतना कहीं नहीं हो रहा है. यहां कोरोना का केस शून्य रहता है तो किसी-किसी दिन एक या दो रहता है. अभी एक्टिव केस तीन हैं. पूरे देश में भी कहीं कई खास केस नहीं है. हमलोग तो हर जगह लगातार जांच कराते रहे हैं. हम लोग अभी भी सक्रिय हैं.  


बिहार में कहां मिले कितने मरीज?


बिहार में कोरोना के केस कम हैं. बुधवार की शाम बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार किसी भी जिले में मरीज नहीं मिले. बिहार में एक्टिव केसों की संख्या तीन है. 24 घंटे में 46,500 सैंपल की जांच की गई है. बिहार में अब तक 8,39,059 मरीज स्वस्थ हुए हैं.


एक नजर में देखें बुधवार की रिपोर्ट



  • कोरोना के मरीज मिले- 00

  • 24 घंटे में कितने स्वस्थ हुए- 00

  • बिहार में एक्टिव केस- 03

  • 24 घंटे में सैंपल जांच- 46,500

  • बिहार में अब तक कितने स्वस्थ हुए- 8,39,059

  • बिहार में रिकवरी प्रतिशत- 98.555


यह भी पढ़ें- Bihar News: सुशील मोदी बोले- शराबबंदी के कारण पहली बार जेल जाने वालों को माफ करें, अब तक 4 लाख हुई गिरफ्तारी