Coronavirus in Bihar: बिहार में बीते कई दिनों से लगातार 100 से अधिक नए केस आ रहे थे. मंगलवार को अब इसका भी रिकॉर्ड टूट गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट में मंगलवार को प्रदेश में 211 नए केस मिले हैं. वहीं गया के एएनएमएमसीएच (Gaya ANMMCH) में कोरोना से एक युवक की मौत भी हुई है. इस साल की यह पहली मौत बताई जा रही है. नए केसों को मिलाकर बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 885 हो गई है.


पटना में अकेले 100 के पार मरीज


रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में पटना में ही नए केसों का आंकड़ा सौ के पार हो गया है. मंगलवार को पटना में 124 केस मिले हैं. अरवल से एक, बांका में आठ, भागलपुर में 10, दरभंगा में पांच, ईस्ट चंपारण में दो, गया में एक, जहानाबाद में दो, कैमूर में एक, कटिहार में एक, किशनगंज में दो, मधुबनी में पांच, मुंगेर में छह, मुजफ्फरपुर में 13, नालंदा में एक, पूर्णिया में एक, रोहतास में 11, सहरसा में तीन केस मिले हैं. इसके अलावा समस्तीपुर में एक, सारण में एक, शिवहर में एक, सिवान में एक, सुपौल में एक केस मिला है. दूसरे राज्यों से कलेक्टेड सैंपल में 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.


यह भी पढ़ें- Dharmendra Pradhan and CM Nitish: डेढ़ महीने में दोनों की दूसरी मुलाकात, BJP-JDU को लेकर सामने आई ये बात


बीते पांच दिनों में सामने आए मामले



  • 28 जून- नए मामले- 211

  • 27 जून- नए मामले- 133

  • 26 जून- नए मामले- 142

  • 25 जून- नए मामले- 155

  • 24 जून- नए मामले- 156


24 घंटे में 98 मरीज हुए स्वस्थ


मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,31,994 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक 8,19,258 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट 98.421 है. 24 घंटे में 98 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. 211 नए केस आने के बाद अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 885 हो गई है.


एएनएमएमसीएच में युवक की मौत


गया के डेल्‍हा थाना क्षेत्र के 28 वर्षीय युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बाद उसे एएनएमएमसीएच में 23 जून को भर्ती कराया गया. 24 जून को उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया. 27 जून की रात आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मंगलवार को एएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि संभावित चौथी लहर के बीच गया जिले में कोरोना से यह पहली मौत है.


यह भी पढ़ें- OMG! बर्थडे पर डांस नहीं किया तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया टॉर्च, बिहार की घटना जानकर कहेंगे कोई ऐसा भी करता है क्या