(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Corona Update: बिहार में आने लगे कोरोना वायरस के डराने वाले आंकड़े, लगातार दूसरे दिन 100 से अधिक नए केस
Coronavirus Case Increase in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 491 हो गए हैं. 24 घंटे में 116 नए केस मिले हैं. इसके पहले 126 मरीज मिले थे.
Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस के बीते दो दिनों से डराने वाले आ रहे हैं. जहां पहले एक दिन में 10 से 15 नए केस आते थे अब 100 से अधिक आ रहे हैं. गुरुवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के 116 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले बुधवार की बात करें तो 126 केस आए थे. अब बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज बढ़ने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस के 491 मामले हैं.
राजधानी पटना में सबसे अधिक संख्या
कोरोना वायरस के हर दिन मिलने वाले मरीजों की बात करें तो इसमें सबसे अधिक पटना के ही केस मिलेंगे. गुरुवार को सिर्फ पटना जिले से 57 केस मिले हैं. इसके एक दिन पहले 83 केस मिले थे. वहीं दूसरे नंबर बिहार का गया जिला है. यहां से 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15 मामले आए हैं. वहीं 24 घंटे में अगर स्वस्थ होने वालों की बात करें तो 34 लोग ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बचपन का प्यार मेरा भूल... शादी के 8 दिन बाद पत्नी को आई प्रेमी की याद, बीच सड़क पर पति खा गया 'गच्चा'
किस-किस जिले से मिले कोरोना के केस?
अरवल से दो, बांका से तीन, बेगूसराय से दो, भागलपुर से तीन, भोजपुर से एक, दरभंगा से एक, गया से 15, कैमूर से तीन, कटिहार से चार, खगड़िया से एक, किशनगंज से दो, मुंगेर से एक, मुजफ्फरपुर से पांच, पटना से 57, पूर्णिया से एक, रोहतास से सात, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और सारण से एक-एक और सिवान से दो मरीज मिले हैं.
बीते एक सप्ताह में इस तरह बढ़े नए मामले
- 23 जून- नए मामले 116
- 22 जून- नए मामले 126
- 21 जून- नए मामले 63
- 20 जून- नए मामले 35
- 19 जून- नए मामले 55
- 18 जून- नए मामले 69
- 17 जून- नए मामले 72
डेढ़ लाख से अधिक सैंपल के टेस्ट
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,56,353 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक 8,18,862 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.467 है. 119 नए मरीजों के साथ एक्टिव केस अब 491 हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- abp बिहार का ऑपरेशन हॉस्पिटल: रात में भूल कर भी न आएं नवादा सदर अस्पताल, गायब रहते हैं डॉक्टर, बाकी तो पूछिए मत