Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस धीरे-धीरे पैर पसार रहा है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शुक्रवार को प्रदेश के 23 जिलों से कोरोना के मरीज मिले हैं. हर दिन मिलने वाले नए केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे में बिहार में 152 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले गुरुवार को 116 केस मिले थे जबकि बुधवार को 126 मामले आए थे. शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में सबसे अधिक पटना जिले से कुल 85 केस मिले हैं. एक्टिव केसों की संख्या बिहार में 500 के पार हो गया है. बीते तीन दिनों से लगातार 100 के पार नए केस मिल रहे हैं. बीते तीन दिन के ही आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो साफ पता चलेगा कि अब रिकॉर्ड लगातार हर दिन बढ़ रहा है.
शुक्रवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, अररिया में एक, अरवल में दो, बांका में छह, बेगूसराय में दो, भागलपुर में दस, गया में तीन, जहानाबाद में एक, कटिहार में पांच, खगड़िया में दो, किशनगंज में दो, मधेपुरा में एक, मुंगेर में एक, मुजफ्फरपुर में आठ, नालंदा में दो, पटना में 85, रोहतास में एक, सहरसा में चार, समस्तीपुर में चार, सारण में दो, शेखपुरा में एक, सीतामढ़ी में चार, सिवान में एक, सुपौल में तीन केस मिले हैं. वहीं एक सैंपल दूसरे राज्य का है जो पॉजिटिव मिला है.
बीते एक सप्ताह में इस तरह बढ़े नए मामले
- 24 जून- नए मामले- 156
- 23 जून- नए मामले 116
- 22 जून- नए मामले 126
- 21 जून- नए मामले 63
- 20 जून- नए मामले 35
- 19 जून- नए मामले 55
- 18 जून- नए मामले 69
24 घंटे में 67 लोग हुए स्वस्थ
प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,44,665 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक 8,18,929 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.457 है. वहीं 24 घंटे में बिहार में कुल 67 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 575 हो गई है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार ने लोगों को दी बड़ी सौगात, अब पटना में दीघा घाट से PMCH तक लीजिए मरीन ड्राइव का मजा