Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव केस 320, प्रदेश के इन 16 जिलों से नहीं मिले एक भी केस
प्रदेश में 59 नए केस मिले हैं जबकि 69 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक राज्य में 8,17,486 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.48 फीसद है.
पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई थी अब उसी तरह से कमी भी हो रही है. प्रदेश में इस संक्रमण की रफ्तार कम हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट से इसके बारे में साफ पता चल रहा है. हर दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या नए केसों की संख्या से अधिक है. रविवार की शाम आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 59 नए केस मिले हैं जबकि 69 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव (Coronavirus Active Case) मामले 320 हो गए हैं.
रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी पटना को छोड़कर प्रदेश के किसी भी जिले में 05 से अधिक केस नहीं आए हैं. अररिया में एक, अरवल में तीन, बेगूसराय में दो, भोजपुर में एक, बक्सर में एक, दरभंगा में एक, गया में तीन, गोपालगंज में चार, जहानाबाद में एक, मधेपुरा में दो, मधुबनी में एक, नालंदा में चार, पूर्णिया में दो, रोहतास में एक, समस्तीपुर में पांच, शेखपुरा में चार, शिवहर में तीन, सीतामढ़ी में चार, सिवान में दो, वेस्ट चंपारण में तीन और वैशाली में दो नए केस मिले हैं. पटना में 09 केस मिले हैं.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) February 27, 2022
Update of the day.
➡️ 59 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 26th Feb 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 320.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/Pm9e67zRuW
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: पिता लालू यादव के लिए तेज प्रताप ने की न्याय यात्रा की शुरुआत, कहा- भगवान के घर देर, अंधेर नहीं
बिहार में रिकवरी रेट 98.48 फीसद
स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 1,18,212 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 59 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,486 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.48 फीसद है. एक्टिव केस बिहार में 320 हो गए हैं.
रविवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज –69
- एक्टिव मरीज -320
- रिकवरी रेट -98.48
- 24 घंटे में मिले मरीज –59
- 24 घंटे में सैंपल की जांच –1,18,212
यह भी पढ़ें- Bihar News: 2019 में केंद्रीय मंत्री ने ROB का किया था शिलान्यास, अब तक शुरू नहीं हुआ काम, भूख हड़ताल पर बैठे लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)