पटनाः बिहार में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अब एक्टिव मरीजों की संख्या 3,395 हो गई है. हर दिन करीब 500 से 600 लोग स्वस्थ हो रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट की मानें तो कोरोना वायरस से कुल 494 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं जबिक 349 नए मामले सामने आए हैं. इसके पहले शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 594 लोगों ने इस बीमारी को हराया था.


एक महीने में 17 गुणा कम हो गए मामले


जानकारी के अनुसार, बिहार में पिछले महीने 19 मई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई थी उसके अनुसार एक महीने में यह आंकड़ा 17 गुणा कम हो गया है. 19 मई को बिहार में 6,059 नए मामलों को दिखाया गया था जबिक एक महीने बाद 19 जून तक नए मरीजों का आंकड़ा 349 पर पहुंच गया.


बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 98.20 फीसद


शनिवार को आई रिपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि बीते 24 घंटे में कुल 1,09,950 लोगों की कोरोना जांच की गई है. वहीं, 24 घंटे में 494 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. राज्य में अब तक 7,06,461 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 98.20 फीसद हो गई है. कई जिले ऐसे भी हैं जहां एक भी नए कोरोना के मरीज नहीं मिले हैं.






13 जिलों में मिले 10 से अधिक नए संक्रमित


बिहार के 13 जिलों में शनिवार को 10 से अधिक नए मरीज मिले हैं. इनमें अररिया में 13, दरभंगा में 17, ईस्ट चंपारण में 14, गया में 12, गोपालगंज में 28, कटिहार में 13, मुजफ्फरपुर में 17, पटना में 44, पूर्णिया में 20, समस्तीपुर में 19, सारण में 12, सिवान में 21 और वैशाली में 13 मामले सामने आए हैं.


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग (बिहार) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के आधार पर हैं)


यह भी पढ़ें-


बिहारः शर्मनाक! कागज पर कोविड केयर सेंटर दुरुस्त, डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर रौब दिखाता एंबुलेंस चालक


Bihar LJP Conflict: पशुपति पारस ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की जारी की लिस्ट, देखें किसे क्या बनाया