पटनाः बिहार में 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona Virus) के तीन नए मरीज मिले हैं. यह आंकड़ा गुरुवार और शुक्रवार के बीच जांच किए गए मरीजों का है. शुक्रवार की शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या अब 41 हो गई है. गुरुवार और शुक्रवार के बीच 15 संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए हैं इसलिए एक्टिव मरीजों (Corona Virus Active Case) की संख्या में काफी गिरावट आई है.


50 के नीचे नहीं हो रहे थे एक्टिव केस


जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 1,48,786 कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हुई है. रिकवरी रेट 98.66 है. 24 घंटे में बिहार के मुंगेर, पटना और सुपौल से एक-एक कोरोना के केस मिले हैं. बता दें कि कई दिनों से कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 50 के नीचे नहीं आ रही थी. शुक्रवार को जाकर संख्या 50 के नीचे हुई है. एक्टिव केसों को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.  


शनिवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर



  • स्वस्थ हुए मरीज- 15

  • कोविड की जांच- 1,48,786

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,258

  • रिकवरी रेट- 98.66 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 41


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


एक सप्ताह में ऐसे कम हुए एक्टिव केस


01 अक्टूबर- 41


30 सितंबर- 53


29 सितंबर- 54


28 सितंबर- 52


27 सितंबर- 56


26 सितंबर- 67


25 सितंबर- 64



यह भी पढ़ें- 


Bihar Politics: ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ को मजबूत करने में जुटे तेज प्रताप यादव, युवाओं को सिखाएं राजनीति


अजब-गजब: बिहार में बेटों के साथ अनहोनी ना हो जाए इसलिए ‘स्पेशल बिस्किट’ खिला रहे, दुकानों पर लगी भीड़