पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ चार दिन में ही डबल हो गई है. 24 दिसंबर को बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 78 थी जो 28 दिसंबर को बढ़कर 155 हो गई. मंगलवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में ये आंकड़े बताए गए हैं. 24 घंटे में एक साथ 47 नए मरीज मिले हैं. इनमें पहले नंबर पर गया है जहां से अकेले 17 केस सामने आए हैं. वहीं दूसरे स्थान पर राजधानी पटना है. यहां से भी दस पॉजिटव केस मिले हैं.
24 घंटे में 15 जिलों से आए नए मामले
इसके पहले बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 116 थी. मंगलवार को 47 नए मरीजों के आने के बाद कुल आंकड़ा 155 हो गया है. 24 घंटे में सात लोग स्वस्थ भी हुए हैं. मंगलवार को औरंगाबाद से चार, बेगूसराय से एक, भागलपुर से एक, गया से 17, जहानाबाद से एक, किशनगंज से दो, मधुबनी से एक, मुंगेर से तीन, नवादा से दो, पटना से 10, पूर्णिया से एक, रोहतास से एक, समस्तीपुर से एक, वैशाली से एक और सीतामढ़ी से एक मरीज मिला है.
मंगलवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-07
- कोविड की जांच-1,73,962
- अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,277
- एक्टिव मरीज-155
- रिकवरी रेट-98.32
(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)
एक सप्ताह में इस तरह बढ़ते गए एक्टिव केस
- 28 दिसंबर- 155
- 27 दिसंबर- 116
- 26 दिसंबर- 98
- 25 दिसंबर- 81
- 24 दिसंबर- 78
- 23 दिसंबर- 82
- 22 दिसंबर- 86
यह भी पढ़ें- Good News: बिहार में रोजगार का अवसर, जिले के प्रखंडों में शुरू करें ये काम, सरकार की ओर से मिलेगी प्रोत्साहन राशि