पटना: बीते 24 घंटे में गुरुवार को बिहार में कुल 551 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. बिहार में अब हर दिन एक हजार से कम ही मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या सात हजार के नीचे आ गई है.


24 घंटे में 985 लोगों ने कोरोना को हराया


गुरुवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो बुलेटिन जारी की गई उसके अनुसार 24 घंटे में 985 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 6,895 हो गई है. रिकवरी रेट 97.72 प्रतिशत हो गई है. 24 घंटे में 1,06,483 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.


गुरुवार को अररिया में 18, अरवल में 08, औरंगाबाद में 01, भागलपुर में 10, भोजपुर में 04, बक्सर में 03, ईस्ट चंपारण में 16, जमुई में 04, जहानाबाद में 03, कैमूर में 04, खगड़िया में 10, किशनगंज में 09, लखीसराय में 15, मधेपुरा में 20, मधुबनी में 07, मुंगेर में 24, नवादा में 08, रोहतास में 02, सहरसा में 09 और सारण में 26 नए संक्रमित मरीज मिले.


सबसे अधिक पटना से मिले 63 नए मरीज


इसके अलावा दरभंगा में 17, सुपौल में 40, समस्तीपुर में 17, पूर्णिया में 48, मुजफ्फरपुर में 23, नालंदा में 07, वैशाली में 20, सीतामढ़ी में 03, गया में 05, वेस्ट चंपारण में 12, सिवान में 09, गोपालगंज में 28, कटिहार में 16, पटना में 63 और बेगूसराय में 30 नए मरीज मिले हैं.


यह भी पढ़ें- 


खेसारी लाल यादव के समर्थकों ने फेसबुक लाइव में एक सिंगर को पीटा, एक गाने को लेकर विवाद