Bihar Corona Update: पटना से 9 संक्रमित समेत बिहार में मिले 72 नए मामले, 13 जिलों में शून्य रही संख्या
बिहार में लगातार केसों की संख्या घट रही है, इसको देखते हुए छूट भी दी जा रही है. वहीं लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की जा रही है.
![Bihar Corona Update: पटना से 9 संक्रमित समेत बिहार में मिले 72 नए मामले, 13 जिलों में शून्य रही संख्या Bihar Corona Update 72 new cases found in Bihar including 9 infected from Patna zero in 13 districts ann Bihar Corona Update: पटना से 9 संक्रमित समेत बिहार में मिले 72 नए मामले, 13 जिलों में शून्य रही संख्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/2472240bb0d5bf4f1ee775e06a5e1623_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में कोरोना के 72 नए संक्रमित मिले हैं. इनमें पटना जिले से कुल नौ नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में करीब 1.02 लाख टेस्ट में ये नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, विभाग ने सोमवार को ही कोरोना से एक मौत की पुष्टि की है.
जिस जिले से भी केस मिले वहां दस से कम ही रहा आंकड़ा
सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 13 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी नए केस नहीं मिले. इनमें अरवल, औरंगाबाद, बक्सर, जहानाबाद, कैमूर, लखीसराय, नवादा, रोहतास, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी और सिवान जिले से सोमवार को नए संक्रमित नहीं मिले. वहीं, बाकि जिलों में एक भी दो अंक में पॉजिटिव केस नहीं मिले. यानी इन जिलों में नए संक्रमितों की संख्या दस से कम ही रही है.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) July 12, 2021
Update of the day.
➡️ 72 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 11th July.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 788.
The break up is follows.#BiharHealthDept #Covid_19 pic.twitter.com/7SR53TBN1t
सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों का आंकड़ा
- स्वस्थ हुए मरीज- 127
- कोविड की जांच- 1,02,083
- अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,12,947
- रिकवरी रेट- 98.56 फीसद
- एक्टिव मरीज- 788
बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य होने की ओर
बता दें कि बिहार में अनलॉक-4 चल रहा है. लगातार केसों की संख्या घट रही है. इसको देखते हुए छूट भी दी जा रही है. लोगों से कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की जा रही है. वहीं, वैक्सीन लगवाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. केस की संख्या को देखखर यह माना जा रहा कि आने वाले समय में काफी जल्द बिहार में कोरोना के मामले खत्म हो जाएंगे.
(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)
यह भी पढ़ें-
बड़ा हादसा: पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, चारा लाने गए थे सभी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)