Bihar Corona Update: 24 घंटे में 90 नए संक्रमित मिले, पहले नंबर पर पटना तो दूसरे पर कटिहार, इन जिलों से एक भी केस नहीं
राज्य में अब तक 8,17,040 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1,38,278 लोगों की जांच हुई है. रिकवरी रेट 98.46 प्रतिशत है.
![Bihar Corona Update: 24 घंटे में 90 नए संक्रमित मिले, पहले नंबर पर पटना तो दूसरे पर कटिहार, इन जिलों से एक भी केस नहीं Bihar Corona Update: 90 new infected were found in 24 hours in bihar, Patna at number one and Katihar on second ann Bihar Corona Update: 24 घंटे में 90 नए संक्रमित मिले, पहले नंबर पर पटना तो दूसरे पर कटिहार, इन जिलों से एक भी केस नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/23/d5ecf214be4ca4b51e3c7b57d5f18e19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश के 26 जिलों से मिलाकर कोरोना वायरस के कुल 90 नए मामले आए हैं. वहीं सबसे अधिक मरीज पटना में मिला है तो दूसरे स्थान पर कटिहार है. 90 नए मरीज मिलने के साथ ही 142 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 507 हो गई है.
अरवल में एक, बांका में दो, बेगूसराय में एक, भोजपुर में पांच, बक्सर में तीन, दरभंगा, ईस्ट चंपारण और गया में एक-एक मरीज मिला है. कटिहार में आठ, किशनगंज में एक, लखीसराय में एक, मधेपुरा में चार, मधुबनी में तीन, मुजफ्फरपुर में दो और नालंदा में तीन नए केस मिले हैं. वहीं सबसे अधिक पटना में 25 मरीज मिले हैं. पूर्णिया में चार, रोहतास में एक, सहरसा में सात, समस्तीपुर में पांच, सारण में दो, शेखपुरा में एक, शिवहर में एक, सीतामढ़ी में दो, सुपौल में एक और वैशाली में चार नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- Ukraine Crisis: MBBS की तैयारी कर रहे सिवान के कई लड़के-लड़कियां यूक्रेन में फंसे, पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार
स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 142 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि राज्य में अब तक 8,17,040 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 1,38,278 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 90 केस पॉजिटिव पाए गए हैं.
मंगलवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 142
- एक्टिव मरीज - 507
- रिकवरी रेट - 98.46 प्रतिशत
- 24 घंटे में मिले मरीज – 90
- 24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,38,278
बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस
- 22 फरवरी- 90
- 21 फरवरी- 34
- 20 फरवरी- 60
- 19 फरवरी- 71
- 18 फरवरी- 91
- 17 फरवरी- 125
- 16 फरवरी- 123
यह भी पढ़ें- बिहार में बहार या बवाल! पूर्व मुखिया का पति गाना सुनकर हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें ताबड़तोड़ फायरिंग का वायरल VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)