पटनाः एक महीने पहले तक बिहार में कोरोना के पांच हजार से भी अधिक नए मामले सामने आ रहे थे. लॉकडाउन और गाइडलाइंस जारी होने के बाद अब बिहार में तेजी से यह आंकड़ा कम होने लगा है. एक महीना पहले 17 मई को 5,920 नए मामले सामने आए थे वहीं 17 जून को सिर्फ 385 संक्रमित मिले हैं.
नए संक्रमितों के आंकड़ों को देखकर स्वास्थ्य विभाग भी राहत का सांस ले रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई उसके अनुसार बिहार में सिर्फ 385 मरीज मिले हैं. हालांकि इसके पहले बुधवार को 370 मरीज मिले थे. बिहार में एक्टिव केस की संख्या भी तेजी से घट रही है. यानी स्वस्थ होने वालों की संख्या हर दिन बढ़ रही है.
रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,803 है. बिहार में बीते 24 घंटे में 568 लोगों ने कोरोना को हराया है. वहीं राज्य में अब तक 7,05,373 संक्रमित मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.15 फीसदी हो गई है. 24 घंटे में 1,13,525 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.
इन 24 जिलों में मिले 10 से भी कम नए मामले
गुरुवार को अररिया में 07, अरवल में 05, औरंगाबाद में 03, बांका में 05, बेगूसराय में 08, भोजपुर में 03, बक्सर में 03, गया में 01, जमुई में 01, जहानाबाद में 01, कैमूर में 06, खगड़िया में 09, किशनगंज में 07, लखीसराय में 07, मुंगेर 03, मुजफ्फरपुर में 07, नालंदा में 03, नवादा में 04, रोहतास में 02, सहरसा में 08, शेखपुरा में 03, शिवहर में 02, सीतामढ़ी में 05, वेस्ट चंपारण में 05 नए मामले मिले हैं.
दस दिनों में मिले नए कोरोना मरीजों की संख्या
- 17 जून- 385
- 16 जून- 370
- 15 जून- 410
- 14 जून- 324
- 13 जून- 487
- 12 जून- 432
- 11 जून- 566
- 10 जून- 551
- 09 जून- 589
- 08 जून- 711
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: अध्यक्ष चुने जाने के बाद आज चुनाव आयोग में LJP पर अधिकार का दावा करेंगे पशुपति पारस
बिहारः गोपालगंज में मंदिर-मस्जिद के साथ स्कूल-मदरसा डूबा, 700 से अधिक परिवार को रेस्क्यू कर निकाला