Bihar Corona Update: बिहार में 5 हजार से नीचे हुआ कोरोना का एक्टिव केस, पटना में 108 तो बेगूसराय में मिले 111 मरीज
प्रदेश में कोरोना वायरस के 824 नए केस मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,723 हो गई है जबकि इसके पहले सोमवार तक एक्टिव केस 5,081 थे.
पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के ग्राफ में लगातार कमी आ रही है. प्रदेश में अगर एक्टिव केस की बात करें तो पांच हजार के नीचे चला गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस के 824 नए केस मिले हैं. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4,723 हो गई है जबकि इसके पहले सोमवार तक एक्टिव केस 5,081 थे. लगातार कोरोना वायरस में आ रही कमी से स्वास्थ्य विभाग भी राहत में है.
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के 108 नए मामले आए हैं. वहीं, बेगूसराय में 111 मरीज मिले हैं. इसके अलावा सभी जिलों में नए केस मिले हैं. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना वायरस से 1,180 लोग स्वस्थ हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department, Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1,50,101 सैंपल की जांच की गई है.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) February 1, 2022
Update of the day.
➡️ 824 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 31st Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 4723
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/pOOPnLAvLb
यह भी पढ़ें- Bihar Schools Reopen: बिहार में सात फरवरी से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल और कॉलेज, जान लें कुछ महत्वपूर्ण बातें
अब तक ठीक हो चुके हैं आठ लाख से अधिक लोग
बता दें कि राज्य में अब तक 8,07,667 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97.94 है. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलो में कमी आई है.
मंगलवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 1,180
- एक्टिव मरीज - 4,723
- रिकवरी रेट - 97.94
- 24 घंटे में मिले मरीज – 824
- 24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,50,101
बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस
- 01 फरवरी- 824
- 31 जनवरी- 748
- 30 जनवरी- 1,238
- 29 जनवरी- 1,302
- 28 जनवरी- 1,654
- 27 जनवरी- 1,034
- 26 जनवरी- 2,120
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Alert: पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार, चार फरवरी को मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया येलो अलर्ट