Coronavirus Cases in Bihar 17 June 2022: बिहार में कोरोना वायरस के केस अब हर दिन बढ़ रहे हैं. बीते 09 जून से लेकर 16 जून तक की स्वास्थ्य रिपोर्ट (Health Department) को देखें तो प्रदेश में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस के एक्टिव केसों में बढ़ोतरी हुई है. पहले स्थान पर पटना है जहां से हर दिन सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बीते गुरुवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश में 40 नए मरीज मिले हैं. इनमें सिर्फ पटना जिले के अकेले 20 मरीज हैं.
गुरुवार को जारी स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अरवल में दो, औरंगाबाद में पांच, ईस्ट चंपारण में एक, गया में एक, जहानाबाद में तीन, मधेपुरा में एक, नालंदा में एक, पटना में 20, सहरसा में एक, सारण में दो, सीतामढ़ी में दो मरीज मिले हैं. वहीं दूसरे राज्य के सैंपल कलेक्ट में एक केस की पुष्टि हुई है.
बीते एक सप्ताह में इस तरह बढ़े एक्टिव केस
- 10 जून को 77
- 11 जून को 104
- 12 जून को 115
- 13 जून को 126
- 14 जून को 135
- 15 जून को 161
- 16 जून को 171
प्रदेश में 24 घंटे में 1,42,782 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. इनमें से जांच के बाद 40 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. हालांकि बिहार में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. गुरुवार को 23 लोग स्वस्थ हुए हैं. अगर अब तक की बात करें तो कुल 8,18,639 लोगों ने इस बीमारी को हरा दिया है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 171 हो गई है. रिकवरी रेट 98.504 है.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: NDA में टकराव! उपेंद्र कुशवाहा और मांझी के सुर मिले, सुशील मोदी की राह अलग, सहनी ने कह दी बड़ी बात