Bihar Corona Update: बच्चों को बचाने के लिए सरकार क्या उठा रही कदम? देख लें कोरोना की पूरी अपडेट, यहां एक्टिव केस 35,508
रविवार को रिकवरी रेट 93.95 तक पहुंच गया. बिहार के आठ ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस एक हजार के पार हैं. 24 घंटे में पटना के 1,575 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
Bihar Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 35,508 हो गई है. रविवार की शाम स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 5,410 नए केस मिले हैं. सबसे अधिक पटना में ही केस मिल रहे हैं. शनिवार और रविवार के बीच 1,56,659 सैंपल की जांच की गई जिसमें से पटना के 1,575 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पटना में संक्रमण की दर 17.40% है. मुजफ्फरपुर में 333, समस्तीपुर में 349, पूर्णिया में 248, भागलपुर में 189 और बेगूसराय में 179 नए केस सामने आए.
24 घंटे में 5,809 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ
रविवार को बिहार में 5,809 लोगों ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को हराया है. बिहार में लगातार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. ये राहत की बात है. हालांकि कोरोना के मरीजों के बीच रिकवरी रेट में भी गिरावट हो रही है. रविवार को रिकवरी रेट 93.95 तक पहुंच गया. बिहार के आठ ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस एक हजार के पार हैं. नीचे जिलों की लिस्ट देखें.
यह भी पढ़ें- Bihar News: वैशाली में टीका लगवाने के बाद 5 महीने के बच्चे की मौत, परिजन बोले- BCG की जगह लगाई गई कोरोना की वैक्सीन
ऐसे जिले जहां एक्टिव केस एक हजार के पार
- पटना- 13,182
- मुजफ्फरपुर- 1,773
- समस्तीपुर- 1,293
- मुंगर- 1,255
- दरभंगा- 1,216
- भागलपुर- 1106
- बेगूसराय- 1,088
- सारण- 1,033
रविवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज – 5,809
- एक्टिव मरीज - 35,508
- रिकवरी रेट - 93.95
- 24 घंटे में मिले मरीज - 5,410
- 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,56,659
बच्चों को बचाने के लिए हो रही तैयारी
तीसरी लहर में बच्चे भी कोरोना वायरस के खूब शिकार हो रहे हैं. ऐसे में उन्हें बचाने के लिए राज्य सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है. उनके इलाज के लिए प्री फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर पर प्रदेश के आठ जिलों में पीकू फील्ड अस्पताल बनाया जाएगा. बीएमएसआईसीएल ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- बिहार में JDU को छोड़ कई पार्टियां शराबबंदी को लेकर हमलावर, पूछ रहे- कृषि कानून वापस हो सकता है तो ये क्यों नहीं?