पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. नए मरीजों की संख्या ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार में कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 10,055 नए मरीज सामने आए हैं. दरअसल, रोज की तरह मंगलवार को भी स्वास्थ्य विभाग के ओर से वर्चुअल पीसी की गई थी, जिसमें ये जानकारी दी गई. 


पिछले 24 घंटे की गई इतनी जांच


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने नए मरीजों की संख्या बताते हुए चिंता व्यक्त की. साथ उन्होंने यह भी बताया कि टेस्ट की संख्या बढ़ने की वजह से मरीजों की संख्या में उछाल आया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1,06,156 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 36,943 आरटीपीसीआर, 66,000 एंटीजन और 2308 ट्रूनेट टेस्ट शामिल हैं. मिली जानकारी अनुसार फिलहाल पटना में कोरोना के 2186, गया में 1081, मुजफ्फरपुर में 544, सारण में 530 और भागलपुर में 449 एक्टिव मरीज हैं. 


केंद्र सरकार से की ये मांग


राज्य में ऑक्सीजन की उपलब्धता कब सम्बंध में उन्होंने बताया पिछले 24 घंटे में चार टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन मिला है. पिछले तीन दिनों में पांच टैंकर मिले थे. राज्य में 32 मीट्रिक टन का उत्पादन किया जा रहा है. अगर केंद्र हमें 72 मीट्रिक टन उपलब्ध करा दे तो यहां 103 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है. ऐसा होने पर आसानी से डिमांड पूरी की जा सकती है.


रेमडेसिविर दवा की उपलब्धता को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में रेमडेसिविर दवा की 1200 डोज मिली है, जिसके आवश्यकता के अनुसार सरकारी और निजी अस्पतालों को अलॉट किया जा रहा है. केंद्र सरकार से 50 डोज डिमांड की गई है.


यह भी पढ़ें - 


फाइनेंस कंपनी के स्टाफ ने महिला की पीट-पीटकर की हत्या, नाराज ग्रामीणों ने कर्मियों को बनाया बंधक


कोरोना वायरस और नाइट कर्फ्यू के बाद टलने लगी शादियां, बुकिंग भी हो रही कैंसिल