पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. संक्रमण के प्रसार की रफ्तार देख लोग दहशत में आ गए हैं. पिछले 24 की घंटे में बिहार में कुल 12,222 नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 63,746 हो गई है. पटना, गया, सारण, मुजफ्फरपुर और भागलपुर इन पांच जिलों में संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. यहां रोजाना सैकड़ों नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. 


पटना में मिले सबसे अधिक मरीज


बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पटना में कोरोना के 2919, औरंगाबाद में 560, बेगूसराय में 587, भागलपुर में 526, गया में 861, मोतिहारी में 260, जहानाबाद में 136, कटिहार में 249, खगड़िया में 200, मुजफ्फरपुर में 425, मधेपुरा में 146, कैमूर में 87, नवादा में 268, नालंदा में 225, पूर्णिया में 218, सीतामढ़ी में 263, सुपौल में 191, वैशाली में 311 और पश्चिमी चंपारण में 511 नए मामले सामने आए हैं. 


संक्रमण ने ली 56 लोगों की जान


आंकड़ों के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 56 लोगों की मौत हुई है, जो चिंता का विषय है. जांच की बात करें तो बीते 24 घंटे में 1,05,960 सैंप्लस की जांच की गई है. वहीं, राज्य में कोरोना रिकवरी रेट 81.47 प्रतिशत है. 


मुफ्त में दी जाएगी वैक्सीन


गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ही देखते हुए केंद्र सरकार ने देश भर में 18 से अधिक उम्र वाले सभी को कोरोना वैक्सीन देने का एलान किया है. एक मई से ये प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इधर, बिहार सरकार ने राज्य में 18 साल से अधिक उम्र वाले सभी को मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने की घोषणा कर दी है. बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात का एलान किया है.


यह भी पढ़ें -


बिहार: बदला लेने के लिए दरिंदों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, मांग में सिंदूर डालकर हुए फरार


BJP विधायक ने निजी क्लीनिक के डॉक्टरों से लगाई गुहार, कहा- 'हाथ जोड़ता हूं, मरीजों को बचा लीजिए'