Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना के मामले पिछले कुछ दिनों से तेजी एक बार फिर बढ़ने लगा है. ऐसे में थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकता है. सूबे में एक्टिव केसों की संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई है. सबसे ज्यादा मरीज हर दिन पटना में मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Department, Bihar) की ओर से जारी 18 जून की रिपोर्ट में पटना में 26 नए मामले मिले हैं, जबकि 17 जून को 40 नए मरीज मिले थे. 18 जून को पटना के बाद सबसे ज्यादा 12 मरीज गया में मिले हैं.
18 जून को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 15 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्णिया, मधुबनी, मधेपुरा, बेगूसराय में एक-एक मरीज मिले हैं, जबकि सारण में तीन, खगड़िया में तीन, भोजपुर में दो, भागलपुर में छह, गया में 12 और पटना में 26 मरीज मिले हैं. जबकि 17 जून को 18 जिलों में मरीज मिले थे, इसमें पटना में 40, रोहतास में चार, भागलपुर में तीन, गया में दो मरीज मिले थे.
98.49 है बिहार में रिकवरी रेट
प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर 1,38,661 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं, जांच के दौरान 69 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक बिहार में 8,18,675 स्वस्थ्य हो चुके हैं, शनिवार को भी 20 लोग स्वस्थ हुए. अभी कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 289 है. वहीं, रिकवरी रेट 98.491 फीसद है, यानी तेजी से मरीज ठीक भी हो रहे हैं.