पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. राजधानी पटना समेत अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, समस्तीपुर, कैमूर, सीवान समेत अन्य जिलों में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिल रहे हैं. सोमवार को राज्यभर में 14 नए मरीज मिले हैं, इसमें से पटना में केवल 13 नए मरीज मिले हैं. जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जो आज से लागू हो जाएगा.
गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि अगले दो सप्ताह तक सरकारी दफ्तरों में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, डीजीपी, आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी को पत्र जारी किया है. गृह विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें- Madhepura News: 10 फीट के जहरीले सांप ने महिला को आधा किलोमीटर तक दौड़ाया, खड़े हो गए अच्छे-अच्छों के रोंगटे
126 पहुंची एक्टिव केस की संख्या
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी डाटा के अनुसार बिहार में सोमवार को फिर 14 नए मरीज मिले हैं. इसमें पटना में ही केवल 13 मरीज मिले हैं. इसके अलावा एक मरीज अरवल में मिला है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 126 पहुंच गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग जिलों में 91754 सैंपल की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया है कि अब तक 8,18,582 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.51 है.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में पति की हैवानियत, पहली पत्नी को मारने के बाद की दूसरी शादी, अब उसकी भी कर दी हत्या