Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का ग्राफ गिरा, 24 घंटे में 748 केस, कैमूर और खगड़िया में एक भी नया मरीज नहीं
चार जनवरी को 893 नए केस मिले थे, इसके बाद अब जाकर 31 दिसंबर को इतने कम केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,081 हो गई है.
पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के ग्राफ में लगातार कमी आ रही है. बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस के 748 नए केस मिले हैं. इसके पहले चार जनवरी को 893 नए केस मिले थे. इसके बाद अब जाकर 31 दिसंबर को इतने कम केस मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5,081 हो गई है.
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस के 109 नए मामले आए हैं. वहीं, बेगूसराय में 100 मरीज मिले हैं. कैमूर और खगड़िया में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिले हैं. कोविड की तीसरी लहर में सोमवार को पहली बार इन दो जिलों से संक्रमण के एक भी नए मामले नहीं मिले हैं. इसके अलावा अन्य जिलों में जितने भी केस आए हैं वो 100 के नीचे हैं.
2,223 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ
सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस से 2,223 लोग स्वस्थ हुए. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department, Bihar) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 1,01,917 सैंपल की जांच की गई है. राज्य में अब तक 8,06,497 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97.90 फीसद है. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलो में कमी आई है.
सोमवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 2,223
- एक्टिव मरीज - 5,081
- रिकवरी रेट - 97.90
- 24 घंटे में मिले मरीज – 748
- 24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,01,917
बीते एक सप्ताह में इस तरह कम हुए नए केस
- 31 जनवरी- 748
- 30 जनवरी- 1,238
- 29 जनवरी- 1,302
- 28 जनवरी- 1,654
- 27 जनवरी- 1,034
- 26 जनवरी- 2,120
- 25 जनवरी- 2,362
यह भी पढ़ें- Bihar Weather Forecast: पटना समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना, सुपौल, मोतिहारी और पूर्णिया में कोल्ड डे की स्थिति