Bihar Corona Update: बिहार के 18 जिलों में नहीं मिले कोरोना वायरस के मरीज, एक्टिव केस 500 से नीचे, एक लाख से अधिक हुई जांच
बिहार में 24 घंटे में 1,27,836 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 53 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,169 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.
पटना: 24 घंटों में बिहार के 18 जिलों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक भी मरीज नहीं मिले हैं. वहीं बाकी जिलों से मिलाकर कुल 53 मरीज मिले हैं. बुधवार की देर शाम बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के नीचे हो गई है. वहीं 129 लोग इससे स्वस्थ भी हुए हैं. जानिए, क्या है बिहार में कोरोना वायरस के ताजा अपडेट.
सबसे अधिक मरीज पटना में मिले हैं. पटना 12 नए मरीजों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं सहरसा में आठ मरीज मिले हैं. बाकी बचे हुए जिलों की बात करें तो इससे कम की संख्या में नए केस आए हैं. अरवल में एक, औरंगाबाद में एक, बेगूसराय में एक, भागलपुर में एक, दरभंगा में चार, ईस्ट चंपारण में दो, गया और जहानाबाद में एक-एक केस मिले हैं. वहीं, वहीं कटिहार में सात, किशनगंज में एक, मधेपुरा में दो, मधुबनी में तीन, मुजफ्फरपुर में दो, नवादा में एक, पूर्णिया में एक, समस्तीपुर में एक और शेखपुरा में दो मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जो व्यक्ति हत्या करता हो उसे अच्छा लगेगा राष्ट्रपति बनना? तेजप्रताप यादव का CM नीतीश पर हमला
स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 1,27,836 लोगों की जांच हुई है जिसमें सिर्फ 53 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,169 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.47 है. एक्टिव केस बिहार में 431 हो गया है.
बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज –129
- एक्टिव मरीज -431
- रिकवरी रेट -98.47
- 24 घंटे में मिले मरीज –53
- 24 घंटे में सैंपल की जांच –1,27,836
बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस
- 23 फरवरी- 53
- 22 फरवरी- 90
- 21 फरवरी- 34
- 20 फरवरी- 60
- 19 फरवरी- 71
- 18 फरवरी- 91
- 17 फरवरी- 125