Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस का आंकड़ा अब 1500 के पार हो गया है. गुरुवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में प्रदेश में 343 नए मरीज मिले हैं. अगर अलग-अलग जिलों की बात करें तो सबसे अधिक स्थिति पटना की खराब दिख रही है. यही ऐसा जिला है जहां हर दिन सबसे अधिक मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार अकेले पटना में 186 नए केस मिले हैं. इसके पहले बुधवार को 137 मरीज मिले थे. प्रदेश में एक्टिव केस अब 1573 हो गए हैं.


पटना की स्थिति क्यों खराब?


प्रदेश के 1573 एक्टिव मरीजों में से 904 मरीज पटना में हैं. पटना जिले की संक्रमण दर 2.36, जबकि राज्य की संक्रमण दर 0.27 हो गई है. यानी आधे से ज्यादा मरीज तो सिर्फ पटना में ही हैं. यही कारण है कि पटना की स्थिति कोरोना वायरस को लेकर सबसे अधिक खराब है. गुरुवार की शाम आई रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 158 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार की शाम यह रिपोर्ट जारी की गई है.


किस जिले में कितने मरीज मिले हैं इसकी लिस्ट देखें



यह भी पढ़ें- Bihar Politics: केंद्र में मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पटना पहुंचे RCP सिंह, कहा- अपनी परिश्रम और ताकत से बनाई पहचान


रिकवरी प्रतिशत में आई कमी


प्रदेश में अभी रिकवरी प्रतिशत 98.342 है. हर दिन बढ़ते नए मरीजों के कारण रिकवरी प्रतिशत में भी कमी आई है. एक सप्ताह पहले यानी एक जुलाई को रिकवरी प्रतिशत 98.404 था. बहुत ज्यादा का अंतर नहीं है लेकिन जिस तरह से बीते कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ रही है वैसे आने वाले समय में इसमें और गिरावट आनी तय है. 24 घंटे में कुल 1,23,406 सैंपल की जांच हुई है. अब तक प्रदेश में 8,20,706 मरीज ठीक हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, 12 जुलाई को आएंगे पटना