Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस ने जेल तक कहर मचा दिया है. हर दिन आने वाली संख्या को देखकर लगता है कि तीन से चार दिनों में ही बिहार में एक्टिव केसों की संख्या एक हजार के पार हो जाएगी. सोमवार को सबसे चौंकाने मामला पटना के बेऊर जेल से आया है. यहां करीब 800 सैंपल के टेस्ट कराए गए थे जिसमें से 31 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सोमवार को प्रदेश में कुल 133 नए केस आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केस 774 हो गए हैं.
सोमवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, पटना में 80 नए केस मिले हैं तो वहीं गया में 11 मरीज मिले हैं. भागलपुर में कोरोना वायरस के नौ मरीज मिले हैं. वहीं बाकी जिन जिलों में केस मिले हैं वहां की संख्या एक से चार के बीच में है. इसके पहले रविवार को 142, शनिवार को 155 नए संक्रमित आए थे. कहां कितने केस मिले नीचे लिस्ट देख सकते हैं.
विशेष टीका के लिए चलाया गया अभियान
बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) ने सोमवार को राज्य में विशेष टीका अभियान चलाया. सोमवार की रात आठ बजे तक के आंकड़ों को देखें तो 6.43 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया था. अभियान में कोविड रोधी टीके की दूसरी डोज के साथ सतर्कता डोज लेने वालों की संख्या अधिक रही.
बीते पांच दिनों में सामने आए मामले
- 27 जून- नए मामले- 133
- 26 जून- नए मामले- 142
- 25 जून- नए मामले- 155
- 24 जून- नए मामले- 156
- 23 जून- नए मामले- 116
एक लाख से कम लोगों की हुई जांच
सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 85,716 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. अब तक 8,19,160 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.434 है. वहीं 24 घंटे में बिहार में कुल 52 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. 133 नए केस आने के बाद अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 774 हो गई है.
यह भी पढ़ें-