पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. बुधवार को बिहार में कुल 77 नए केस मिले हैं जिसने बीते कई महीनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंगलवार और बुधवार की शाम तक हुई जांच के बाद जारी रिपोर्ट के अनुसार अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 215 हो गई है, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. पटना में तो एक दिन में ढाई गुना नए केस मिले. मंगलवार को जारी रिपोर्ट में संख्या 10 थी और बुधवार को सिर्फ पटना से 26 केस मिले हैं. विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में ये आंकड़े बताए गए हैं.
बिहार के 14 जिलों से आए नए मामले
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में 17 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. नए केस की बात करें तो बिहार के 14 जिलों से मिलाकर कुल 76 मामले आए हैं, वहीं एक दूसरे राज्य के मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. औरंगाबाद से एक, दरभंगा से एक, गया से 29, जहानाबाद से चार, किशनगंज से एक, मुजफ्फरपुर से दो, नालंदा से तीन, पटना से 26, समस्तीपुर से तीन, सीतामढ़ी से एक, सिवान से एक, सुपौल से दो, वैशाली से एक और वेस्ट चंपारण से एक मरीज मिला है.
यह भी पढ़ें- बिहारः औरंगाबाद में बिना कान और आंख वाले बच्चे ने लिया जन्म, मुंह सामान्य आदमी से भी बड़ा और जीभ काफी लंबी
बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-17
- कोविड की जांच-1,69,661
- अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,294
- एक्टिव मरीज-215
- रिकवरी रेट-98.31
- 24 घंटे में मिले मरीज-77
(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)
एक सप्ताह में इस तरह बढ़ते गए एक्टिव केस
- 29 दिसंबर- 215
- 28 दिसंबर- 155
- 27 दिसंबर- 116
- 26 दिसंबर- 98
- 25 दिसंबर- 81
- 24 दिसंबर- 78
- 23 दिसंबर- 82