(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना संक्रमण पर लग रहा ‘ब्रेक’, 24 घंटे में 100 से भी कम नए मामले
आज बिहार में अनलॉक-3 का आखिरी दिन है. कल यानी सात जुलाई से अनलॉक-4 शुरू हो जाएगा. बीते 24 घंटे में 202 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं जबिक एक्टिव मरीजों की संख्या 1,304 हो गई है.
पटनाः बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लग रहा है. सोमवार (5 जुलाई) को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 76 नए केस ही मिले हैं. यह तक अबतक का सबसे कम आंकड़ा है. वहीं, चार जुलाई को 109 नए मरीज मिले थे. यानी अब कोरोना के मामले बिहार में खत्म होते नजर आ रहे हैं. 38 जिलों में से कुल 22 जिलों में ही नए संक्रमित मिले हैं.
बिहार के इन 22 जिलों में मिले कोरोना के नए मामले
अररिया में 2, अरवल में 1, बेगूसराय में 1, भागलपुर में 6, भोजपुर में 1, बक्सर में 1, दरभंगा में 3, गया में 3, कैमूर में 1, खगड़िया में 4, किशनगंज में 4, मधुबनी में 3, मुजफ्फरपुर में 2, नालंदा में 8, नवादा में 1, पटना में 11, पूर्णिया में 7, रोहतास में 6, समस्तीपुर में 4, शेखपुरा में 1, सुपौल में 1 और वैशाली में 4 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. लगातार बिहार में घट रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा है.
सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों का आंकड़ा
- स्वस्थ हुए मरीज- 202
- कोविड की जांच- 91,879
- अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,11,692
- रिकवरी रेट- 98.49 फीसद
- एक्टिव मरीज- 1,304
कल से अनलॉक-4, नियमों के साथ कई क्षेत्रों में छूट
बता दें कि आज बिहार में अनलॉक-3 का आखिरी दिन है. कल यानी सात जुलाई से अनलॉक-4 शुरू हो जाएगा. क्या कुछ छूट दिए जाएंगे इसके बारे में सोमवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दे दी थी. अनलॉक-4 में किन-किन क्षेत्रों में छूट और राहत दी गई है उसे नीचे लिंक पर क्लिक कर पढ़ें.
यह भी पढ़ें-