Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना वायरस को हल्के में लेना अब महंगा पड़ सकता है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. सबसे बड़ी बात है कि राजधानी पटना से हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. 16 जून की रिपोर्ट में पटना में 20 केस मिले थे. अगर बीते 24 घंटे की बात करें तो आंकड़े दोगुना हो गए हैं. शुक्रवार को 40 मरीजों की पुष्टि की गई है. दूसरे नंबर पर रोहतास है जहां से 04 केस मिले हैं.


स्वास्थ्य विभाग (Health Department, Bihar) की ओर से शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार कुल 18 जिलों से मरीज मिले हैं. इनमें अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बेगूसराय, दरभंगा, किशनगंज, समस्तीपुर और शिवहर से एक-एक मरीज मिले हैं. सबसे अधिक पटना में 40 केस मिले हैं. इसके अलावा दूसरे नंबर पर रोहतास है जहां से 04 केस मिले हैं. वहीं, भागलपुर से तीन, गया से दो, खगड़िया से तीन, मधेपुरा से तीन, मुजफ्फरपुर से दो, सहरसा से तीन, सारण से दो और वेस्ट चंपारण दो मरीज मिले हैं.


बीते एक सप्ताह में इस तरह बढ़े एक्टिव केस



  • 11 जून को 104

  • 12 जून को 115

  • 13 जून को 126

  • 14 जून को 135

  • 15 जून को 161

  • 16 जून को 171 

  • 17 जून को 234


बढ़ रही है स्वस्थ होने वालों की संख्या


प्रदेश में 24 घंटे में 1,47,600 सैंपल के टेस्ट किए गए हैं. इनमें से जांच के बाद 72 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि बिहार में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. शुक्रवार को 16 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अगर अब तक की बात करें तो कुल 8,18,655 लोगों ने इस बीमारी को हराया है. बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 234 हो गई है. रिकवरी रेट 98.497 है.


यह भी पढ़ें- 


PK In Jehanabad: जहानाबाद पहुंचे प्रशांत किशोर, अग्‍न‍िपथ, शराबबंदी और सरकारी दफ्तरों में भ्रष्‍टाचार पर कह दी ये बात


Agnipath Scheme Protest: अग्‍नि‍पथ योजना को लेकर बिहार में छात्रों के समर्थन में सारी पार्टियां, अकेली पड़ी BJP