Bihar Corona Update: जानें बिहार में क्या है कोरोना की अपडेट स्थिति, लगातार चौथे दिन भी एक्टिव केसों में आई कमी, देखें लिस्ट
Bihar News: बीते 24 घंटे में राज्य में 1,52,728 सैंपल की जांच की गई है. बिहार में रिकवरी दर 95.66 है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे में बिहार में 6,896 लोग स्वस्थ हुए हैं.
Bihar Coronavirus News: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव केसों में लगातार चौथे दिन भी कमी आई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 22,775 हो गई है. वहीं, 3009 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना में शुक्रवार को 697 केस आए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है जहां से 222 केस आए हैं. जनवरी के शुरुआत में डराने वाले आंकड़े आने लगे थे. एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार के पार चली गई थी. अब बीते चार दिनों से इसमें कमी आई है जो राहत देने वाली है.
डेढ़ लाख से अधिक हुई जांच
बीते 24 घंटे में राज्य में 1,52,728 सैंपल की जांच की गई है. बिहार में रिकवरी दर 95.66 है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे में बिहार में 6,896 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके पहले गुरुवार को बिहार में कोरोना वायरस से 7,277 मरीज स्वस्थ हुए थे. राज्य में अब तक 7,70,802 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) January 21, 2022
Update of the day.
➡️ 3009 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 20th Jan 2022.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 22,775
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/qvqlyLM9zH
यह भी पढ़ें- Bihar News: बड़े शातिर हैं बेगूसराय के ये 2 छात्र, शौक पूरा करने के लिए ली फ्लिपकार्ट की मदद, अब गलती कर फंस गए
शुक्रवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 6,896
- एक्टिव मरीज - 22,775
- रिकवरी रेट - 95.66
- 24 घंटे में मिले मरीज – 3,009
- 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,52,728
नए मरीजों में बिहार के टॉप पांच जिले
- पटना- 697
- समस्तीपुर- 222
- मधेपुरा- 126
- पूर्णिया- 118
- मुजफ्फरपुर- 117
बीते चार दिनों में इस तरह कम हुए एक्टिव केस
- 21 जनवरी- 22,775 एक्टिव केस
- 20 जनवरी- 26,676 एक्टिव केस
- 19 जनवरी- 30,481 एक्टिव केस
- 18 जनवरी- 33,883 एक्टिव केस