Bihar Coronavirus News: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव केसों में लगातार चौथे दिन भी कमी आई है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 22,775 हो गई है. वहीं, 3009 नए मरीज मिले हैं. राजधानी पटना में शुक्रवार को 697 केस आए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है जहां से 222 केस आए हैं. जनवरी के शुरुआत में डराने वाले आंकड़े आने लगे थे. एक्टिव केसों की संख्या 30 हजार के पार चली गई थी. अब बीते चार दिनों से इसमें कमी आई है जो राहत देने वाली है.


डेढ़ लाख से अधिक हुई जांच


बीते 24 घंटे में राज्य में 1,52,728 सैंपल की जांच की गई है. बिहार में रिकवरी दर 95.66 है. शुक्रवार को जारी रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे में बिहार में 6,896 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके पहले गुरुवार को बिहार में कोरोना वायरस से 7,277 मरीज स्वस्थ हुए थे. राज्य में अब तक 7,70,802 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं.






यह भी पढ़ें- Bihar News: बड़े शातिर हैं बेगूसराय के ये 2 छात्र, शौक पूरा करने के लिए ली फ्लिपकार्ट की मदद, अब गलती कर फंस गए


शुक्रवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 6,896

  • एक्टिव मरीज - 22,775

  • रिकवरी रेट - 95.66

  • 24 घंटे में मिले मरीज – 3,009

  • 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,52,728


नए मरीजों में बिहार के टॉप पांच जिले



  • पटना- 697

  • समस्तीपुर- 222

  • मधेपुरा- 126

  • पूर्णिया- 118

  • मुजफ्फरपुर- 117


बीते चार दिनों में इस तरह कम हुए एक्टिव केस



  • 21 जनवरी- 22,775 एक्टिव केस

  • 20 जनवरी- 26,676 एक्टिव केस

  • 19 जनवरी- 30,481 एक्टिव केस

  • 18 जनवरी- 33,883 एक्टिव केस


यह भी पढ़ें- VIDEO: पटना में दिनदहाड़े बड़ी वारदात, स्वर्ण व्यवसायी के यहां से लूट ले गए सोना-चांदी, कॉल करने पर SSP ने फोन तक नहीं उठाया