Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना पॉजिटिव मिली विदेशी महिला, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, संपर्क में आने वालों की हुई जांच
महिला जहां ठहरी थी वहां कमरे में उसे आइसोलेट किया गया है. बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है. बिहार में एक्टिव केस 31 हो गए हैं.
Bihar Coronavirus: बिहार में कोरोना वायरस के केस लगातार कम हो रहे हैं. कई जिले तो ऐसे हैं जहां से पॉजिटिव मरीज भी नहीं मिल रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य विभाग अभी राहत की सांस ले रहा था कि बिहार में एक विदेशी महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अलर्ट होना पड़ा. बिहार के गया में एक विदेशी महिला कोरोना पॉजिटिव हुई है. अब उसके संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर उसकी भी जांच की जाएगी. विदेशी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विभाग की टेंशन बढ़ गई है.
42 वर्षीय विदेशी महिला गया में ताइवान से बोधगया घूमने आई थी. सोमवार को आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला पांच दिन पहले बोधगया घूमने आई थी. अब महिला जहां ठहरी थी वहां कमरे में उसे आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित महिला के संपर्क में रहने वाले सभी लोगों की रैपिड एंटीजन जांच की है. इसमें सबकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध कराया गया है.
बताया जा रहा है कि महिला का सोमवार को गया से दिल्ली और फिर वहां से ताइवान के लिए फ्लाइट्स थी. इसके कारण पिछले रविवार को बोधगया के निजी लैब में कोरोना जांच के लिए उसने सैंपल दिया था. इसकी रिपोर्ट सोमवार को आई. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि ताइवान की रहने वाली महिला कोरोना संक्रमित मिली है. इसके साथ जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या दो हो गई है. संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Result: मैट्रिक रिजल्ट 2022 को लेकर यहां देखें पूरी जानकारी, इस तरह सबसे पहले जान सकते हैं नतीजे
बिहार में कितने एक्टिव मरीज?
सोमवार की शाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामले 31 हैं. 24 घंटे में कुल छह नए मामले सामने आए हैं. गया से एक, मुंगेर से एक, सहरसा से दो, समस्तीपुर से एक और वैशाली से एक मरीज मिला है. 24 घंटे में 53,757 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. रिकवरी रेट 98.52 प्रतिशत है. अब तक बिहार में 8,18,171 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.