Bihar Corona Update: जनवरी के तीन दिन में इतने केस मिले कि पिछले महीने का रिकॉर्ड टूट गया, बिहार में एक्टिव मामले 1385
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) की बैठक करने वाले हैं. तीन दिनों में सिर्फ 975 नए केस मिले हैं.

पटनाः बिहार में लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में बिहार में 344 नए केस मिले हैं. सबसे अधिक पटना और फिर गया से मामले आए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 1,385 हो गई है. वहीं 24 घंटे में 33 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (CMG) की बैठक करने वाले हैं. बैठक के बाद निर्णय लिए जाएंगे कि बिहार में क्या नई गाइडलाइन हो सकती है.
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, अररिया में तीन, औरंगाबाद में दो, बांका में एक, बेगूसराय से सात, भागलपुर से सात, दरभंगा से सात, ईस्ट चंपारण से एक, गया से 88, गोपालगंज से दो, जमुई से एक, जहानाबाद से चार, खगड़िया से दो, किशनगंज से एक, लखीसराय से पांच, मधेपुरा से तीन, मधुबनी से एक, मुंगेर से नौ, मुजफ्फरपुर से 11, नालंदा से दो, नवादा से तीन, पटना से 160, रोहतास से एक, सहरसा से पांच, समस्तीपुर से दो, शेखपुरा से एक, शिवहर से एक, सीतामढ़ी से एक, सिवान से तीन, सुपौल से एक, वैशाली से दो, वैस्ट चंपारण से चार नए केस मिले हैं. वहीं दूसरे राज्य के तीन लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
यह भी पढ़ें- Patna Road Accident: पटना में सुबह-सुबह भीषण हादसा, हाईवा ने जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर मौत, 2 जख्मी
03 जनवरी को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-33
- कोविड की जांच-1,18,144
- अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,391
- एक्टिव मरीज-1,385
- रिकवरी रेट-98.15
- 24 घंटे में मिले मरीज-344
02 जनवरी को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-27
- कोविड की जांच-95,875
- 24 घंटे में मिले मरीज-352
01 जनवरी को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-20
- कोविड की जांच-1,62,459
- 24 घंटे में मिले मरीज-281
(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)
यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में लॉकडाउन को लेकर आज CM नीतीश लेंगे फैसला, CMG की बैठक में हो सकती है इन मुद्दों पर चर्चा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
