पटनाः कोरोना से कैसे बेहतर तरीके से लड़ा जा सके इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. आईजीआईएमएस में गुरुवार से एमरजेंसी में कोरोना केयर यूनिट की शुरुआत की गई है. इस संबंध में कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. कृष्ण गोपाल ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से 25 बेड और 25 वेंटिलेटर दिए गए हैं. इसके अलावा 25 बेड और 25 वेंटिलेटर और दिए जाने हैं. ऐसे में कोरोना से बेहतर ढंग से लड़ने की पूरी तैयारी है.


डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि जांच कराने के लिए यहां लोगों की काफी भीड़ लग रही है. 10 से 12 जिलों के सैंपल की भी जांच की जा रही है. यहां अभी केवल क्रिटिकल मरीजों को ही भर्ती किया जा रहा, जिन्हें आईसीयू की जरूरत है. हल्के फुल्के लक्षण वाले मरीजों को परामर्श दे कर घर भेज दिया जा रहा है. 


अस्पताल में पांच दिनों का ऑक्सीजन भी उपलब्ध


आईजीआईएमएस में अभी आईसीयू के 24 बेड उपलब्ध हैं और 15 एचडीयू के बेड उपलब्ध हैं . एचडीयू में वैसे मरीजों को रखा जाता है जो आईसीयू से बाहर आ जाते हैं. फिलहाल अस्पताल में ऑक्सिजन की कोई कमी नहीं हैं. पांच दिन का स्टॉक अभी उपलब्ध है. सारे बेड पर गैस पाइपलाइन की भी सुविधा है.


(इनपुट- अंशु)


यह भी पढ़ें -


CM नीतीश ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, कहा- एक-एक चीज पर है नजर, 17 को होगी सभी दलों की बैठक


अव्यवस्था की हद: NMCH में ऑक्सीजन के बदले चढ़ाया जा रहा 'बिसलेरी' का पानी, एम्बुलेंस में दम तोड़ रहे मरीज