पटनाः बिहार में कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है. यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट जारी की गई है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन (Coronavirus Guidelines Bihar) भी जारी कर दी गई है. गुरुवार को बिहार में कोरोना वायरस के पांच नए केस मिले. इसके साथ ही बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हो गई है. इसके पहले एक्टिव केस 87 थे.


गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल पांच नए केस मिले हैं जिसमें से पटना में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुंगेर, गया और रोहतास में एक-एक नए केस मिले हैं. 24 घंटे में आठ लोग स्वस्थ भी हुए हैं. बुधवार से लेकर गुरुवार के बीच बिहार में 1,60,379 लोगों की जांच की गई है. अब तक बिहार में 7,14,174 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में रिकवरी रेट की बात करें तो 98.32 फीसद है.


यह भी पढ़ें- Manjhi On Liquor: जीतन राम मांझी ने बताया शराब पीने का ‘मंत्र’, मेडिकल साइंस कहता है- थोड़ा-थोड़ा लेना गलत नहीं


गुरुवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज-08

  • कोविड की जांच-1,60,379 

  • अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,174 

  • एक्टिव मरीज-83


दस दिन में इस तरह दिखे एक्टिव केस



  • 07 दिसंबर को एक्टिव केस-29

  • 08 दिसंबर को एक्टिव केस-35

  • 09 दिसंबर को एक्टिव केस-49

  • 10 दिसंबर को एक्टिव केस-57

  • 11 दिसंबर को एक्टिव केस-62

  • 12 दिसंबर को एक्टिव केस- 81

  • 13 दिसंबर को एक्टिव केस- 84

  • 14 दिसंबर को एक्टिव केस- 92

  • 15 दिसंबर को एक्टिव केस- 87

  • 16 दिसंबर को एक्टिव केस- 83


दस दिन में इस तरह आते रहे नए मरीज



  • 07 दिसंबर को नए मरीज- 06

  • 08 दिसंबर को नए मरीज- 09

  • 09 दिसंबर को नए मरीज- 17

  • 10 दिसंबर को नए मरीज- 12

  • 11 दिसंबर को नए मरीज- 08

  • 12 दिसंबर को नए मरीज- 23

  • 13 दिसंबर को नए मरीज- 06

  • 14 दिसंबर को नए मरीज- 16

  • 15 दिसंबर को नए मरीज- 05

  • 16 दिसंबर को नए मरीज- 05


(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)


यह भी पढ़ें- Omicron Variant Alert: बिहार में ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जान लें नई गाइडलाइन, सरकार ने पांच जनवरी तक बढ़ाई सख्ती