पटना: कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए बिहार में दो से आठ जून तक एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में कोरोना जांच का आंकड़ा तीन करोड़ के पार हो चुका है. वहीं, दूसरी ओर बिहार में बीते 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिर्फ 1,174 नए संक्रमितों की पहचान की गई है.


बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुई 97.25


बीते 24 घंटे में बिहार में 3,100 लोगों ने कोरोना को हराया है. इसके साथ ही बिहार अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 14,250 हो गई है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में हर दिन गिरावट हो रही है. अब तक 6,88,462 मरीज इस वायरस से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,08,347 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.


देखें किस जिले में मिले कितने नए संक्रमित


मंगलवार को अररिया में 23, अरवल में 11, औरंगाबाद में 08, बांका में 05, भागलपुर में 25, भोजपुर में 10, बक्सर में 11, ईस्ट चंपारण में 30, जमुई में 10, जहानाबाद में 06, कैमूर में 01, खगड़िया में 13, किशनगंज में 33, लखीसराय में 16, मधेपुरा में 24, मधुबनी में 26, मुंगेर में 57, नवादा में 15, रोहतास में 18, सहरसा में 39, सारण में 38 नए मरीज मिले.


पटना में मिले नए 132 कोरोना के मरीज


इसके अलावा दरभंगा में 33, सुपौल में 44, समस्तीपुर में 35, पूर्णिया में 72, मुजफ्फरपुर में 56, नालंदा में 44, वैशाली में 30, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 22, गया में 20, वेस्ट चंपारण में 28, सिवान में 34, गोपालगंज में 40, कटिहार में 62, पटना में 132 और बेगूसराय में 64 नए मरीज मिले हैं.


 यह भी पढ़ें- 


Bihar Lockdown: खरीदारी के लिए निकल रहे हैं तो जान लें कौन सी दुकानें कब खुलेंगी, यहां देखें लिस्ट