पटना: बिहार में सोमवार को कोरोना के 513 नए मरीजों के सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या 2,12,705 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 2,02,007 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट करीब 95 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि मरने वालों की संख्या 1,058 तक पुहंच गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 513 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,12,705 पहुंच गई है. पटना में सोमवार को 142 नए मामले सामने आए हैं.
रिकवरी रेट 94.97 प्रतिशत
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,087 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. राज्य में अब तक कुल 2,02,007 कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 94.97 प्रतिशत है. बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 9,639 सक्रिय मरीज हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,24,501 नमूनों की जांच हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 9 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,058 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें-
सोनिया का नीतीश पर हमला, कहा- ‘बिहार की सरकार अहंकार में डूबी, बदलने का वक्त आ गया’
बिहार चुनाव: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले हमलावर हुए तेजस्वी यादव, पूछे ये 11 चुभते हुए सवाल