पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में चौथे दिन बढ़ोतरी हुई है. बीते 24 घंटे में बिहार में 190 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,831 हो गई है. इसके पहले सोमवार तक हर दिन नए मामलों में कमी आ रही थी. बीते सोमवार को बिहार में सिर्फ 165 नए मामले मिले थे. यह अबतक सबसे कम आंकड़ा था. हालांकि मंगलवार को आई रिपोर्ट में सबसे अधिक पटना में ही 38 नए संक्रमित मिले हैं.


एक्टिव केस 1,831 और रिकवरी रेट 98.42 फीसद


मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 100,351 लोगों की कोरोना की जांच की गई है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,10,238 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,831 है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.42 फीसद हो गई है. वहीं, 24 घंटे में 330 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.






इन चार जिलों में मिले दस से अधिक नए मरीज



  • पटना- 38

  • ईस्ट चंपारण- 23

  • नवादा- 13

  • सारण- 17


5 दिनों में इस तरह से आए कोरोना के नए मामले



  • 29 जून- 190

  • 28 जून- 165

  • 27 जून- 185

  • 26 जून- 190

  • 25 जून- 207


बता दें कि बिहार में छह जुलाई तक अनलॉक-3 है. राज्य सरकार ने क्राइससिस मैनेजमेंट ग्रुप (सीएमजी) के साथ बैठक करने के बाद अनलॉक-3 का निर्णय लिया था. नए संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी को देखते हुए गाइडलाइंस के साथ दुकानों और बाजारों को खोलने की अनुमित दी गई. हर दिन 14 से 15 हजार तक नए केस आने लगे थे जिसके बाद बिहार में लॉकडाउन लगाया गया था.


यह भी पढ़ें-


Bihar Panchayat Election: जहानाबाद में चुनाव को लेकर शुरू की गई तैयारियां, सात चरणों में संपन्न होगा मतदान