पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले हर दिन तेजी से कम होते जा रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में लगातार पांचवें दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 165 नए संक्रमित मिले जबकि 330 लोग स्वस्थ हुए हैं.


शिक्षण संस्थान को खोले जाने पर हो रहा विचार


वहीं, दूसरी ओर घटते संक्रमण को देखते हुए अब बिहार में छह जुलाई से शिक्षण संस्थान को खोलने पर विचार किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्‍पष्‍ट किया है कि यदि स्थिति में सुधार होता रहा तो सुरक्षा को ध्यान में रखकर गाइडलाइंस के साथ सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज खोले जा सकेंगे.


संस्थानों को खोलने के लिए तीन चरणों में तैयारी


उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के स्तर से शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी चल रही है. छह जुलाई के बाद पहले चरण में विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जाएंगे. दूसरे चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9वीं से 12वीं तक) खोले जाएंगे. वहीं, तीसरे चरण में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों (कक्षा एक से आठ तक) के बच्चों के लिए कक्षाएं शुरू की जाएंगी.  


24 घंटे में एक लाख से कम हो सकी जांच


सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 84,999 लोगों का टेस्ट किया गया है. वहीं, अबतक बिहार में कुल 7,09,908 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 1,972 है जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.40 फीसद हो गई है.


 सिर्फ चार जिलों में मिले दस से अधिक नए मरीज



  • पटना- 19

  • समस्तीपुर- 11

  • सारण- 25

  • पूर्णिया- 11


5 दिनों में ऐसे कम हुए कोरोना संक्रमण के मामले 



  • 28 जून- 165

  • 27 जून- 185

  • 26 जून- 190

  • 25 जून- 207

  • 24 जून- 212


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की रिपोर्ट के आधार पर)


यह भी पढ़ें-


बिना कोरोना वैक्सीन लिए ही मिला सर्टिफिकेट, नाराज लड़के ने DM को किया कॉल, कहा- ' सर, मैंने नहीं लिया है टीका'