पटना: बिहार में कोरोना के नए केस फिर से लोगों को डराने लगे हैं. संक्रमण की रफ्तार काफी तेज होती जा रही है. बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को 220 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. यह इस साल एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की दूसरी सबसे अधिक संख्या है. पटना में पांच माह पहले 2 फरवरी को इससे अधिक 228 संक्रमित मरीज मिले थे. शनिवार को मिले संक्रमितों में पांच सचिवालय कर्मी, दो पटना हाई कोर्ट के न्यायिक अधिकारी, दो वरीय चिकित्सक सहित 10 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी, मेडिकल छात्र और बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं भी शामिल हैं.


पटना में संक्रमण दर भी तेजी से बढ़ रही है. पटना एम्स में 259 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 25 लोग संक्रमित पाए गए. एम्स में हुई जांच में संक्रमण दर करीब 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वहीं, पीएमसीएच में 797 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें 11 संक्रमित मिले हैं. सभी संक्रमित पीएमसीएच के ही हैं. शनिवार को एम्स में तीन और पीएमसीएच में दो नए मरीज भर्ती कराए गए. ऐसे में शहर के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब 31 हो गई है. अन्य मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: कांग्रेस सांसद संजय निरुपम का बड़ा हमला, कहा- BJP के कई नेताओं का करीबी है रियाज अंसारी


कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई वृद्धी से डॉक्टर भी चिंतित


गौरतलब है कि जुलाई के शुरुआत में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आई वृद्धी से डॉक्टर भी चिंतित हैं. शहर में पिछले पांच दिनों से लगातार 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, संक्रमण इसी रफ्तार से फैलता रहा तो जल्द ही स्थिति बिगड़ सकती है. ऐसे में सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करे. साथ ही जो लोग अभी तक वैक्सीन नहीं लिए हैं, वो जल्द से वैक्सीन लें. इस दौरान लोगों से खास सतर्कता बरतने की अपील की गई है.


408 नए कोरोना मरीज मिले


शनिवार को पूरे बिहार में 408 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1957 हो गई है. पटना के बाद सबसे अधिक संक्रमित भागलपुर से मिले हैं. भागलपुर में शनिवार को 40 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, सहरसा में 15, मुजफ्फरपुर में 14 और बांका में 11 मरीज मिले हैं. बता दें कि गया में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. वहां शुक्रवार को पटना के बाद सबसे अधिक 46 मरीज मिले थे. हालांकि, शनिवार को वहां सिर्फ दो नए संक्रमित मरीज मिले हैं. बता दें कि बिहार के करीब-करीब हर जिले में संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से अलर्ट रहने की अपील की गई है.


ये भी पढ़ें- Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे पर भोजपुरी सुपरस्‍टार खेसारी लाल यादव ने जताया दुख, बाबा भोलेनाथ से लगाई गुहार