Bihar Corona Update: बिहार में मिले 2,603 नए पॉजिटिव केस, यहां जानें संक्रमण के ताजा आंकड़ें
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार के 29 जिलों में मिले 100 से भी कम नए मामले.बीते 24 घंटे में स्वास्थ हुए 6,641 संक्रमित, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 30,992.
पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में बुधवार को कोरोना संक्रमण के कुल 2,603 नए मामले सामने आए. यह लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अब तक का सबसे कम मामला है. यह आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग को राहत देने वाला है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या भी लगातार गिरावट देखी जा रही है.
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में कुल 6,641 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं. अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 30,992 है. बिहार के 29 वैसे जिले हैं जहां से बुधवार को 100 से भी कम मरीज मिले. नौ जिलों में ही सौ से अधिक नए संक्रमित मिले हैं.
बिहार के 29 जिले जहां मिले 100 के भी कम मरीज
अररिया में 88, अरवल में 22, औरंगाबाद में 56, बांका में 18, भागलपुर में 50, भोजपुर में 29, बक्सर में 19, ईस्ट चंपारण में 67, जमुई में 08, जहानाबाद में 12, कैमूर में 12, खगड़िया में 35, किशनगंज में 59, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 55, मुंगेर में 39, नवादा में 15, रोहतास में 33, सहरसा में 67, सारण में 60, शेखपुरा में 15, शिवहर में 15, सीतामढ़ी में 51, गया में 88, वेस्ट चंपारण में 29, सिवान में 72, गोपालगंज में 52 और कटिहार में 66 नए मरीज मिले हैं.
बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुई 94.87 प्रतिशत
पटना में 316 मरीज मिले. इसके अलावा दरभंगा में 117, सुपौल में 107, बेगूसराय में 177, समस्तीपुर में 123, पूर्णिया में 115, मुजफ्फरपुर में 137 और नालंदा में 170, वैशाली में 117 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट 94.87 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 1,31,916 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः आरा में 2 वार्ड पार्षद समेत 17 लोग गिरफ्तार, लॉकडाउन में ‘लाल परी’ के साथ मना रहे थे जश्न
बिहारः अरवल में अगवा करने के बाद लाठी-डंडे से की युवक की पिटाई, बिजली का झटका देकर मौत के घाट उतारा