Bihar Corona Update: 24 घंटे में कोरोना वायरस के मिले 09 नए केस, जानें- स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारी और व्यवस्थाओं पर क्या कहा
Coronavirus Cases in Bihar: पटना में चार, सिवान, शेखपुरा, गया और औरंगाबाद से एक-एक मरीज मिले हैं. नौ नए केसों को मिलाकर बिहार में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 82 हो गई है.
![Bihar Corona Update: 24 घंटे में कोरोना वायरस के मिले 09 नए केस, जानें- स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारी और व्यवस्थाओं पर क्या कहा Bihar Corona Update: nine new cases of corona virus found in bihar, Health Minister Mangal Pandey said - complete preparation in Bihar ann Bihar Corona Update: 24 घंटे में कोरोना वायरस के मिले 09 नए केस, जानें- स्वास्थ्य मंत्री ने तैयारी और व्यवस्थाओं पर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/24/16a1717cdaaa890f60ad3d9677cb5b3e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक दिन में 09 नए केस मिले हैं. बुधवार से लेकर गुरुवार तक हुई जांच के बाद रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जो नए मरीज मिले हैं उनमें से सिर्फ पटना के चार केस हैं. सिवान, शेखपुरा, गया और औरंगाबाद से एक-एक मरीज मिले हैं. नौ नए केसों को मिलाकर अब एक्टिव मरीजों की संख्या 82 हो गई है. इसके साथ ही बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है. बिहार में हम लोगों ने कोरोना को बहुत हद तक रोकने में कामयाबी पाई है.
मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के प्रभाव को कम करने में सफलता पाई है लेकिन कोरोना आज भी है. अभी भी मरीज मिल रहे हैं. हमें सजग रहने की जरूरत है. इसके लिए टीका लेना और अनावश्यक भीड़-भाड़ करने से बचना चाहिए. इसके लिए आवश्यक निर्देश भी राज्य सरकार ने जारी किए हैं. बिहार में 128 स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट लगाई गई है, जिसमें 125 जगहों पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं जिसकी ट्रायल की जा चुकी है. इसके अतिरिक्त अस्पतालों में ऑक्सीजन टैंक लगाए गए हैं. ऑक्सीजन की कोई कमी न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है. यह सारी बातें मंगल पांडेय ने गया में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. वे गुरुवार को एक जागरूकता कार्यक्रम में गए थे.
गुरुवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-13
- कोविड की जांच-1,58,222
- अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,228
- एक्टिव मरीज-86
- रिकवरी रेट-98.32
(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)
यह भी पढ़ें- तेजस्वी और रेचल में किसने किसको किया प्रपोज? कैमरे पर हुआ खुलासा, राजश्री यादव ने कहा- बिहार ठीक बा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)