पटना: देश भर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. रोजाना कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. बिहार में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना की स्थिति सबसे खराब है. ऐसे में बिहार सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पटना के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स, पटना में विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है.


ये अधिकारी स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार और अस्पताल प्रबंधन के बीच समन्वय और निगरानी का काम करेंगे. साथ ही समय-समय पर ये अधिकारी राज्य सरकार को सलाह भी देंगे.  


 






 


गौरतलब है कि बिहार में कोरोना बड़ी तेजी से फैल रहा है. पिछले एक सप्ताह के आंकड़े को देखें तो महज सात दिनों में राज्य में कोरोना के मामलों में 330 फिसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. एक सप्ताह मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और बिहार सरकार की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, आम लोगों में भी दहसत का माहौल है.


एक सप्ताह पहले के आंकड़ों को देखा जाए तो राज्य में कोरोना के 4143 एक्टिव केसेज थे. इनमें से सबसे अधिक 1881 मरीज पटना के थे. जबकि अन्य जिलों में भी नए मरीजों की वृद्धी दर्ज की गई थी. वहीं कोरोना जांच की संख्या की बात करें तो 5 अप्रैल, 2021 तक राज्य में कुल जांच की संख्या 2,40,29,011 थी.


वहीं, 12 अप्रैल, 2021 के आंकड़ों को देखा जाए तो राज्य में कोरोना के 17,052 एक्टिव केसेज हैं. कोरोना जांच की संख्या की बात करें तो राज्य में कुल जांच की संख्या 2,46,49,983 थी. ऐसे में तुलना की जाए तो राज्य में महज सात दिनों में कोरोना के 12,909 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले एक सप्ताह में 6,20,972 लोगों की कोरोना जांच की गई है.


यह भी पढ़ें -


थानाध्यक्ष हत्याकांड: पुलिसकर्मियों की 'हत्या' के लिए मस्जिद से अनाउंसमेंट कर जुटाई गई थी भीड़


शहीद जवान के परिजनों से मिले बिहार के डिप्टी सीएम, कहा- सीबीआई जांच के लिए केंद्र से होगी बात