पटना: प्रदेश में बुधवार को अररिया, औरंगाबाद, अरवल, बेगूसराय सहित 26 जिलों में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के एक भी नए मामले नहीं आए. स्वास्थ्य विभाग बिहार (Health Department Bihar) की ओर से रिपोर्ट में बीते 24 घंटों में प्रदेश में सिर्फ 32 नए मरीज मिले हैं जिनमें सबसे अधिक राजधानी पटना से हैं. वहीं 65 लोग इससे स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही एक्टिव केसों का आंकड़ा घटकर 246 हो गया है. बुधवार की शाम आई रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है.
पटना में सबसे अधिक आठ केस मिले
बुधवार को जिन जिलों से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या दर्ज की गई है उनमें भागलपुर से तीन, बक्सर से एक, दरभंगा से एक, गया से चार, मधेपुरा से एक, मुजफ्फरपुर से एक, नवादा से पांच, राजधानी पटना से आठ, सहरसा से दो, समस्तीपुर से एक, वेस्ट चंपारण से तीन और शेखपुरा से दो केस मिले हैं.
एक लाख से कम किए गए टेस्ट
बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में सिर्फ 91,469 लोगों के सैंपल की जांच की गई है. इनमें 32 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक राज्य में 8,17,654 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.49 है. एक्टिव केस बिहार में 246 हो गए हैं.
बुधवार को आई रिपोर्ट को यहां एक नजर में देखें
- 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज –65
- एक्टिव मरीज -246
- रिकवरी रेट -98.49
- 24 घंटे में मिले मरीज –32
- 24 घंटे में सैंपल की जांच –91,469
यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: खेसारी लाल यादव से लिपटकर रोने लगी नेपाल की यह लड़की, वायरल हो रहा वीडियो, आपने देखा क्या?