पटनाबिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. वहीं नए केसों में भी काफी कमी आई है. सोमवार को आई रिपोर्ट पर नजर डालें तो बिहार के 21 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिले. तीसरी लहर की शुरुआत में एक्टिव केस में जिस तरह से अचानक बढ़ोतरी होने लगी थी उसी तरह अब कमी भी आई है.


पटना में सात, अररिया में दो, बांका में एक, बेगूसराय में तीन, ईस्ट चंपारण में एक, गया में एक, जहानाबाद में एक, खगड़िया में एक, मधेपुरा में चार, मधुबनी में एक, मुंगेर में एक, नवादा में एक, पूर्णिया में दो, सारण में एक, सीतामढ़ी में चार, वैशाली में एक और वेस्ट चंपारण में दो केस मिले हैं. रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटे में प्रदेश में 34 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 559 हो गई है. रिकवरी रेट 98.46 है.


यह भी पढ़ें- Samaj Sudhar Abhiyan: आज भागलपुर में होंगे सीएम नीतीश कुमार, जीविका दीदियों से करेंगे संवाद, 27 को पटना में कार्यक्रम


24 घंटे में 131 लोग हुए स्वस्थ


स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 24 घंटे में 131 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं. बता दें कि राज्य में अब तक 8,16,898 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. 


सोमवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 131

  • एक्टिव मरीज - 559

  • रिकवरी रेट - 98.46 प्रतिशत

  • 24 घंटे में मिले मरीज – 34

  • 24 घंटे में सैंपल की जांच – 88,483


बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस 



  • 21 फरवरी- 34

  • 20 फरवरी- 60

  • 19 फरवरी- 71

  • 18 फरवरी- 91

  • 17 फरवरी- 125

  • 16 फरवरी- 123

  • 15 फरवरी- 159


यह भी पढ़ें- बिहार में बहार या बवाल! पूर्व मुखिया का पति गाना सुनकर हुआ ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें ताबड़तोड़ फायरिंग का वायरल VIDEO