पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के अब कम हो चुके हैं. शुक्रवार और शनिवार के बीच बिहार में कोरोना के एक भी केस नहीं मिले जो कि राहत देने वाली बात है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटों में कुल 76,314 नमूनों की जांच की गई है जिसमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. एक भी शख्स कोविड पॉजिटिव नहीं पाया गया. 24 घंटे में दो लोगों ने कोरोना वायरस को मात भी दी जिससे राज्य में एक्टिव केस भी कम होकर 43 हो गए.


कोरोना वायरस की जांच की संख्या हुई कम


दरअसल, राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो रिपोर्ट शनिवार को जारी की गई उसके अनुसार 24 घंटे में सिर्फ 76,314 लोगों की जांच की गई है. बता दें कि हर दिन एक लाख से अधिक लोगों की जांच होनी थी. ये होता भी रहा है. कई बार तो डेढ़ लाख से ऊपर भी जांच की गई है. लेकिन शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार इसमें कमी आई है. यह सख्त निर्देश कि हर दिन ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस की जांच करनी है.


शनिवार को आई रिपोर्ट पर एक नजर



  • स्वस्थ हुए मरीज- 02

  • कोविड की जांच- 76,314

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,16,316

  • रिकवरी रेट- 66 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 43


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


वहीं, दूसरी ओर अभी राज्य सरकार की ओर से डोर-टू-डोर टीकाकरण के लिए भी पहल की जा रही है. शनिवार को पटना के एक अणे मार्ग स्थित संकल्प स्वास्थ्य विभाग की नीतीश कुमार ने समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया. इसके अलावा वैसे लोग जिनके पास आधार कार्ड नहीं है उन्हें वैक्सीन देने के लिए किसी अन्य पहचान पत्र पर इसकी व्यवस्था करने के लिए कहा और उनका आधार कार्ड बनवाने के लिए भी निर्देश दिया.  



यह भी पढ़ें- 


Petrol Diesel Price Today: पटना में आसमान छू रहा पेट्रोल का दाम, इस महीने में अब तक 4.60 की बढ़ोतरी


Bihar Crime: पटना के आईजीआईएमएस में मॉडल मोना राय की मौत, अस्पताल में ही abp के सामने खोले थे कई राज