पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को आई रिपोर्ट इस बात का दावा करती है. क्योंकि बिहार के 38 में से 28 जिलों में गुरुवार को एक भी नए केस नहीं मिले. इसके अलावा जिन जिलों में नए मरीज मिले भी उनकी संख्या एक-दो या फिर तीन ही है. अगर ऐसे ही केस की संख्या में गिरावट आती रही तो बुहत जल्द ही बिहार को कोरोनामुक्त घोषित कर दिया जाएगा.


गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव केस मिले. पटना और समस्तीपुर से दो-दो नए मरीज मिले हैं. वहीं, कटिहार से सबसे ज्यादा तीन पॉजिटिव मिले. जबकि भोजपुर, दरभंगा, गया, नवादा, सहरसा, सीतामढ़ी और वैशाली से एक-एक पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 178 हो गई है.






गुरुवार को आई रिपोर्ट के आंकड़ों को एक नजर में देखें



  • स्वस्थ हुए मरीज- 32

  • कोविड की जांच- 1,32,067

  • अबतक कुल स्वस्थ हुए- 7,15,721

  • रिकवरी रेट- 98.63 फीसद

  • एक्टिव मरीज- 178


(नोटः सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर)


तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार कर रही तैयारी


वहीं, दूसरी ओर तीसरी लहर को देखते हुए लगातार बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है. तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार की ओर से 122 पीएसए प्लांट की स्थापना की जा रही है. इससे भविष्य में ऑक्सीजन से जुड़ी सभी चुनौतियों से सामना किया जा सकता है. इससे बिहार सशक्त बनेगा.


यह भी पढ़ें- 


कैमूरः ट्रेन से कटकर युवक की मौत, बहन के घर जा रहा था राखी बंधवाने, परिवार में पसरा मातम


RJD में घमासान! BJP के मंत्री से मिले विधायक हरिशंकर यादव, फोटो वायरल होने के बाद दे रहे सफाई