पटनाबिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है. यही वजह है कि सात फरवरी से कई क्षेत्रों में अब लोगों को राहत मिलने जा रही है. तीसरी लहर की शुरुआत में एक्टिव केस में जिस तरह से अचानक बढ़ोतरी होने लगी थी उसी तरह अब कमी भी आई है. रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में कुल 295 नए केस मिले हैं.


सबसे अधिक पटना में मिले केस


बिहार में 24 घंटे में 761 लोग कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए हैं. वहीं सबसे अधिक पटना में 44 मरीज मिले हैं. वहीं, खगड़िया, किशनगंज और शिवहर में एक भी केस नहीं मिले. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,450 हो गई है. राज्य में अब तक 8,12,625 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.22 है. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलों में कमी आई है. 






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: कोरोना को लेकर लागू कई पाबंदियां खत्म, तेजस्वी यादव इसी का कर रह थे इंतजार, अब किया ये बड़ा ऐलान


रविवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 761

  • एक्टिव मरीज – 2,450

  • रिकवरी रेट -98.22

  • 24 घंटे में मिले मरीज – 295

  • 24 घंटे में सैंपल की जांच –1,15,010


बीते 10 दिनों में इस तरह आए नए केस 



  • 06 फरवरी- 295

  • 05 फरवरी- 442

  • 04 फरवरी- 496

  • 03 फरवरी- 655

  • 02 फरवरी- 799

  • 01 फरवरी- 824

  • 31 जनवरी- 748

  • 30 जनवरी- 1,238

  • 29 जनवरी- 1,302

  • 28 जनवरी- 1,654


यह भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Death: लता मंगेशकर के निधन पर बिहार में दो दिनों के लिए राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा तिरंगा