Bihar Coronavirus News: बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों के साथ पटना में भी नए मामलों में कमी आई है. करीब 15 दिनों के बाद पटना में नए मरीजों की संख्या एक हजार से नीचे गई है. ये राहत के संकेत हो सकते हैं. बिहार में मंगलवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 33,883 थी जो बुधवार को घटकर 30,481 हो गई. मंगलवार से बुधवार के बीच हुई जांच के बाद पटना में सिर्फ 999 नए केस मिले हैं. प्रदेश में 24 घंटे में 4,063 नए मामले दर्ज किए गए हैं.      


वहीं दूसरी ओर राहत की बात ये भी है कि नए मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद बिहार में रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है. रिकवरी रेट 94.21 से बढ़कर 94.67 हो गया है. मंगलवार से बुधवार के बीच राज्य में 1,48,164 सैंपल की जांच की गई है. उधर, बिहार में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या पर नजर डालें तो इसमें भी बढ़ोतरी हुई है. मंगलवार को 3,786 लोग स्वस्थ हुए थे वहीं बुधवार को आई रिपोर्ट में 7,454 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. ये भी राहत की बात है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'खेला' के मूड में मुकेश सहनी! RJD से हाथ मिलाने के दिए संकेत, कहा- बस ये बात मान ले पार्टी, फिर तो...


बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 7,454

  • एक्टिव मरीज - 30,481

  • रिकवरी रेट - 94.67

  • 24 घंटे में मिले मरीज - 4,063

  • 24 घंटे में सैंपल की जांच - 1,48,164


नए मरीजों में बिहार के टॉप पांच जिले



  • पटना- 999

  • समस्तीपुर- 296

  • पूर्णिया- 218

  • भागलपुर- 214

  • कटिहार- 157


यह भी पढ़ें- UP Elections 2022: हार मानने को तैयार नहीं आरसीपी, यूपी में BJP से JDU को गठबंधन की दी आस, कहा- चल रही है बातचीत