Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 100 के पार, सबसे अधिक पटना में मिल रहे हैं नए केस
सोमवार को गया से दो, कटिहार से एक, मुंगेर से 10, पटना से 11 और वैशाली से एक मरीज मिला है. रविवार से लेकर सोमवार तक हुई जांच के बाद रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं.
![Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 100 के पार, सबसे अधिक पटना में मिल रहे हैं नए केस Bihar Corona Update: Number of corona virus patients in Bihar crosses 100, most new cases are being found in Patna ann Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 100 के पार, सबसे अधिक पटना में मिल रहे हैं नए केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/2fefce1f7f99ff6c8d24e1b335e215e7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव मरीजों की संख्या सोमवार को 100 के पार पहुंच गई. रविवार से लेकर सोमवार के बीच हुई जांच के बाद आई रिपोर्ट में कुल 26 नए केस मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पटना से मिले हैं. इसके पहले बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 98 थी. सोमवार को 26 नए मरीजों के आने के बाद कुल आंकड़ा 116 हो गया है. 24 घंटे में सात लोग स्वस्थ भी हुए हैं. कई महीनों के बाद जाकर बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची है.
पांच जिलों को मिलाकर आए 25 केस
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या घटकर 30 के भी नीचे चली गई थी. लगा था कि बिहार कोरोना मुक्त घोषित किया जाएगा, लेकिन कई दिनों से संख्या लगातार बढ़ने लगी और सोमवार को आंकड़ा 100 के पार चल गया. सोमवार को गया से दो, कटिहार से एक, मुंगेर से 10, पटना से 11 और वैशाली से एक मरीज मिला है. वहीं एक मरीज दूसरे राज्य का है. रविवार से लेकर सोमवार तक हुई जांच के बाद रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur Boiler Explosion: मजदूरों ने सुनाई आपबीती, भयानक था वो दृश्य, जिसने भी ब्लास्ट की कहानी सुनी वो सिहर उठा
सोमवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें
- स्वस्थ हुए मरीज-07
- कोविड की जांच-1,00,636
- अब तक कुल स्वस्थ हुए-7,14,270
- एक्टिव मरीज-116
- रिकवरी रेट-98.32
(नोटः सारे आंकड़े बिहार स्वास्थ्य विभाग के ट्विटर हैंडल से लिए गए हैं)
ओमिक्रोन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
बिहार में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लगातार सरकार सख्त कदम उठा रही है. यही वजह है कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) को लेकर भी बिहार में ना सिर्फ अलर्ट है बल्कि पांच जनवरी तक नई गाइडलाइन (Coronavirus Guidelines Bihar) भी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के अधिकारियों को भी सख्त दिशा-निर्देश दिया है. इधर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति नहीं है कि नाइट कर्फ्यू का कोई फैसला लिया जाए. आगे जैसी स्थिति होगी, उस पर विचार कर फैसला लिया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)