पटनाः बिहार में लॉकडाउन के बाद एक तरफ हर दिन घट रहे कोरोना के नए आंकड़े राहत देने वाले हैं तो बीते दो दिनों से जांच की संख्या में आई कमी सरकार के लिए सोचने वाली बात है. स्वास्थ्य विभाग कुछ दिनों पहले तक लॉकडाउन के दौरान ही हर दिन एक लाख से अधिक जांच कर रहा था. बीते दो दिनों से यह एक लाख से भी कम हो गई है.    


बीते 24 घंटे में बिहार में सिर्फ 82,468 कोविड सैंपल की जांच की गई है. इसके पहले 28 मई को भी सिर्फ 92,173 लोगों की ही जांच की गई थी. यानी हर जिस जांच को हर दिन बढ़ाने की बात कही जा रही थी उसमें बीते दो दिनों से फिर कमी आ गई है. जांच के दायरे को हर दिन बढ़ाने की बात कही गई थी. शनिवार को बीते 24 घंटे में बिहार में सिर्फ 1,491 नए संक्रमित मिले हैं. बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अबतक का सबसे कम मामला है. अब तक बिहार में कुल 6,78,036 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.   


बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 21,084


बीते शुक्रवार को 1,785 नए संक्रमित बिहार में मिले थे. शनिवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 5,168 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 21,084 है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में गिरावट हर दिन हो रही है. 


शनिवार को अररिया में 53, अरवल में 36, औरंगाबाद में 70, बांका में 05, भागलपुर में 28, भोजपुर में 20, बक्सर में 08, ईस्ट चंपारण में 19, जमुई में 11, जहानाबाद में 04, कैमूर में 05, खगड़िया में 31, किशनगंज में 34, लखीसराय में 17, मधेपुरा में 19, मधुबनी में 42, मुंगेर में 45, नवादा में 14, रोहतास में 19, सहरसा में 11, सारण में 27, शेखपुरा में 07, पटना में 196 और बेगूसराय में 85 नए मरीज मिले हैं. 


बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर हुई 96.29 प्रतिशत 

इसके अलावा दरभंगा में 32, सुपौल में 40, समस्तीपुर में 110, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 49, नालंदा में 65, वैशाली में 28, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 09, गया में 96, वेस्ट चंपारण में 14, सिवान में 41, गोपालगंज में 76 और कटिहार में 44 नए मरीज मिले हैं. रिकवरी रेट 96.29 प्रतिशत हो गई है. 


यह भी पढ़ें- 


महाराष्ट्र से बिहार आना होगा आसान, पूर्व मध्य रेलवे ने इन 10 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की बढ़ाई अवधि