पटना: बिहार में कोरोना वायरस (Bihar Coronavirus) के ग्राफ में लगातार कमी आ रही है. हर दिन एक्टिव केस घट रहे हैं. इस बीच राजधानी पटना में नए मरीजों की एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. 24 घंटे में पटना में 228 नए केस मिले हैं जबकि इसके पहले सिर्फ 108 नए केस मिले थे. बुधवार को राज्य में कुल 799 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,752 हो गई है. मंगलवार तक एक्टिव मरीजों की संख्या 4,723 थी.


राजधानी के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एम्स पटना में बुधवार को छह सप्ताह के बच्चे समेत पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई. एम्स के कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मसौढ़ी के रहने वाले 35 वर्षीय युवक और सैदपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष पटना जिले के निवासी थे. छह सप्ताह के जिस बच्चे की मौत हुई वह औरंगाबाद का निवासी था. 31 जनवरी को उसे ब्लड कैंसर के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में वह कोरोना संक्रमित हुआ था. वैशाली की 64 साल की एक महिला और छपरा के एक 40 वर्षीय संक्रमित शख्स की कोरोना वायरस से जान गई है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जहरीली शराब पर ‘जहरीले बोल’! नीतीश कुमार की पार्टी ने कहा- पीएंगे तो मरेंगे ही, जनसंख्या भी कम होगी, VIDEO


अब तक ठीक हो चुके हैं आठ लाख से अधिक लोग


बता दें कि राज्य में अब तक 8,09,455 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 98.06 है. लगातार कोरोना के अधिक मरीजों के स्वस्थ होने की वजह से एक्टिव मामलों में कमी आई है. 


बुधवार को आई रिपोर्ट को एक नजर में देखें



  • 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज – 1,768

  • एक्टिव मरीज - 3,752

  • रिकवरी रेट - 98.06

  • 24 घंटे में मिले मरीज – 799

  • 24 घंटे में सैंपल की जांच – 1,50,210


बीते एक सप्ताह में इस तरह आए नए केस 



  • 02 फरवरी- 799

  • 01 फरवरी- 824

  • 31 जनवरी- 748

  • 30 जनवरी- 1,238

  • 29 जनवरी- 1,302

  • 28 जनवरी- 1,654

  • 27 जनवरी- 1,034


यह भी पढ़ें- किसानों के लिए काम की खबर: बिहार में हो रही कश्मीरी, रेड और थाई एप्पल किस्म की बेर की खेती, कमा सकते हैं लाखों रुपये