पटना: बिहार में हर दिन नए कोरोना वायरस की घट रही संख्या स्वास्थ्य विभाग को राहत दे रही है. बीते 24 घंटे में बिहार में सिर्फ 1,785 नए संक्रमित मिले हैं. सिर्फ पटना और बेगूसराय ही ऐसे जिले हैं जहां सौ से अधिक नए मरीज मिले हैं. इन दोनों जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में शुक्रवार को सौ से भी कम नए संक्रमित मिले हैं. पटना में 238 तो बेगूसराय में 129 मामले सामने आए हैं.


एक्टिव केस की संख्या में भी हर दिन हो रही कमी


बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद अबतक का सबसे कम मामला है. बीते गुरुवार को 2,568 नए संक्रमित बिहार में मिले थे. शुक्रवार की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में 5,362 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत चुके हैं. अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 24,809 है. बिहार में एक्टिव केस की संख्या में गिरावट हर दिन हो रही है.


शुक्रवार को अररिया में 85, अरवल में 12, औरंगाबाद में 16, बांका में 14, भागलपुर में 37, भोजपुर में 09, बक्सर में 13, ईस्ट चंपारण में 53, जमुई में 25, जहानाबाद में 11, कैमूर में 05, खगड़िया में 42, किशनगंज में 51, लखीसराय में 12, मधेपुरा में 31, मधुबनी में 43, मुंगेर में 23, नवादा में 06, रोहतास में 23, सहरसा में 47, सारण में 55, शेखपुरा में 07, नए मरीज मिले हैं.


शुक्रवार को बिहार में एक लाख से कम की गई जांच


इसके अलावा दरभंगा में 44, सुपौल में 76, समस्तीपुर में 40, पूर्णिया में 57, मुजफ्फरपुर में 78, नालंदा में 98, वैशाली में 68, शिवहर में 11, सीतामढ़ी में 12, गया में 23, वेस्ट चंपारण में 33, सिवान में 45, गोपालगंज में 98 और कटिहार में 60 नए मरीज मिले हैं. रिकवरी रेट 95.76 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटे में बिहार में कुल 92,173 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की गई है.


 यह भी पढ़ें- 


भभुआ में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल; हिरासत में कई लोग


बिहारः साधारण जुर्म या 7 साल से कम सजा वाले मामलों में अब सीधे नहीं होगी गिरफ्तारी, DGP ने दिया आदेश